×

Mahoba News: बीड़ी मांगने के विवाद में दबंगों ने वृद्ध को पीटा, मौत

Mahoba News: गांव के बाहर मंदिर में सो रहे वृद्ध बाबा को अज्ञात दबंगों ने बीड़ी न देने पर लाठियां से पीट-पीट कर बेदम कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 19 Dec 2024 3:20 PM IST
Mahoba News ( Pic-  Newstrack)
X

Mahoba News ( Pic-  Newstrack)

Mahoba News: महोबा जनपद में बीड़ी के लिए एक वृद्ध की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। गांव के बाहर मंदिर में सो रहे वृद्ध बाबा को अज्ञात दबंगों ने बीड़ी न देने पर लाठियां से पीट-पीट कर बेदम कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है तो वहीं कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या कि वारदात को लेकर एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का भी गठन कर दिया गया।

दरअसल आपको बता दें कि हैरत में डालने वाली है यह वारदात जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसीकला गांव की है। जहां गांव के बाहर बने मंदिर में सो रहे वृद्ध बाबा को लाठी डंडों से पीट पीटकर मार डाला गया। आपको बता दें कि सिरसीकला गांव निवासी 60 वर्षीय गोपाल दास पुत्र कामता प्रसाद गांव से बाहर बने खैरापति चिलमबाबा मंदिर में रहता था। बाबा गोपालदास रात में मंदिर में लेटा था तभी वहां से गुजरे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उससे बीड़ी मांगी, जिसे न देने पर विवाद उत्पन्न हो गया और अज्ञात दबंगों ने आव देखा न ताव वृद्ध पर लाठी डंडों से टूट पड़े और जमकर प्रहार कर दिया।

उसे बेरहमी से इस कदर मारा पीटा जो कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वृद्ध बाबा की चीख पुकार सुन जब तक आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पहुंचे तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया, इस दौरान उसने ग्रामीणों को बताया कि अज्ञात दबंग मंदिर में आकर उससे बीड़ी मांग रहे थे जिसे न देने पर मारपीट कर दी गई है, लेकिन हालत में सुधार न होता देख उसे रेफर कर दिया गया मगर इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया।

ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। इस मामले को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे बताते हैं कि बीड़ी मांगने के विवाद में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वृद्ध को बेरहमी से मारा पीटा जिससे उसे अंदरूनी चोटें आई थी और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिस पर मृतक के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, यही नहीं कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या करने वाले व्यक्ति कौन हैं ,इसको लेकर हर पहलू से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है तो वहीं घटना के सफल अनावरण के लिए तीन पुलिस टीमों का भी गठन कर दिया गया है।बहरहाल इतना तो साफ है कि मामूली बात में इंसान अपने आप पर काबू नहीं रख पा रहा और हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दे रहा है, मामूली बीड़ी के लिए हुई हत्या जनपद में चर्चा का विषय बनी है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story