×

Mahoba: जेवरात सहित लापता हुआ सर्राफा व्यापारी, सड़क पर खड़ी मिली बाइक, अनहोनी की आशंका

Mahoba: जेवर सहित सर्राफा व्यापारी के लापता होने से हड़कंप मच गया। व्यापारी की बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली है। बाइक के ऊपर लाल मिर्च पाउडर पड़ा हुआ मिला है।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 26 Oct 2024 11:30 AM IST
Mahoba News
X

जेवरात सहित लापता हुआ सर्राफा व्यापारी (न्यूजट्रैक)

Mahoba News: जिले में बीती रात सोने चांदी के जेवर सहित सर्राफा व्यापारी के लापता होने से हड़कंप मच गया। व्यापारी की बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली है। बाइक के ऊपर लाल मिर्च पाउडर पड़ा हुआ मिला है। व्यापारी से लूट कर अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। बीच सड़क व्यापारी के लापता होने की सूचना पर पुलिस आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जहां जांच पड़ताल की गई। परिजनों ने लूट और अपहरण की आशंका जताई है। व्यापारी की पत्नी ने लिखित तहरीर थाने में देकर पति को तलाशे जाने की गुहार लगाई है।

दरअसल बता दें कि महोबकंठ थाना क्षेत्र के पहाड़िया गांव निवासी ब्रह्मस्वरूप सोनी उर्फ कलवेंद्र गांव में ही लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान संचालित किए है जो शुक्रवार सुबह 11 बजे अपनी बाइक से सोने चांदी के जेवर बनवाने के लिए हमीरपुर जनपद के राठ कस्बा गए थे, लेकिन वापस घर आते समय शाम 6 बजे से मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। पत्नी खुशबू सोनी ने बताया कि मोबाइल स्विच ऑफ आने पर उसने अपने पड़ोसी व गांव के लोगों को बताया तब सभी लोग सर्राफा व्यापारी की तलाश में निकल पड़े और तलाश करते करते रात 9 बजे पनवाड़ी थाना क्षेत्र के महोबा रोड पर सड़क किनारे व्यापारी की बाइक खड़ी मिली।

बाइक के ऊपर लाल मिर्च पाउडर पड़ा हुआ था। सोने चांदी के जेवर सहित सर्राफा व्यापारी के गुमशुदा होने की सूचना मिलते ही एसपी पलाश बंसल, एएसपी वंदना सिंह, सीओ और थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जहां आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा जांच पड़ताल की जा रही है। परिजन बताते हैं कि सर्राफा व्यापारी राठ कस्बे में सोने चांदी के जेवर बनवाने के लिए गए थे और वापस लौटते समय अचानक सड़क से लापता हो गए। परिजनों ने अंदेशा जताया की लूट कर कोई अनहोनी सर्राफा व्यापारी के साथ घटित हुई है। ऐसे में पुलिस द्वारा हर पहलू से जांच की जा रही है।

तो वहीं सर्राफा व्यापारी की पत्नी खुशबू ने एक लिखित प्रार्थना पत्र पनवाड़ी थाने में देकर पति के साथ अनहोनी होने की शंका जाहिर कर तलाशे जाने की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल बताते हैं कि सर्राफा व्यापारी के अचानक लापता होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां उसकी बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली है और व्यापारी एक फोन बंद बता रहा है। इस मामले के अनावरण और लापता व्यापारी की बरामदगी के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन कर दिया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story