×

Mahoba News: दो बाइकों की टक्कर से युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Mahoba News: एक की हालत नाजुक होने के चलते उसे झांसी मेडिकल के लिए डॉक्टर ने रेफर कर दिया है। युवक की मौत होने से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 11 Oct 2023 9:26 PM IST
Mahoba News
X

Mahoba News (Pic:Newstrack)

Mahoba News: दो बाइकों के टकराने से भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दामाद की दर्दनाक मौत हो गई जबकि ससुर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत नाजुक होने के चलते उसे झांसी मेडिकल के लिए डॉक्टर ने रेफर कर दिया है। युवक की मौत होने से उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

आपको बता दें कि यह सड़क हादसा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करहरा गांव के पास घटित हुआ है। हमीरपुर जनपद के थाना राठ अंतर्गत अकौना गांव का रहने वाला 55 वर्षीय बृजभान पुत्र रामेश्वर पचपहरा गांव निवासी अपने दामाद 30 वर्षीय तीरथ के साथ बाइक में सवार होकर मुस्कुरा जा रहा थे। उसे नहीं पता था कि अपने दामाद के साथ वह आखिरी बार सफर कर रहा है और सड़क हादसे में कुछ ऐसा ही हो गया। जैसे ही ससुर अपने दामाद के साथ बाइक पर सवार होकर करहरा गांव के पास पहुंचे तभी अचानक एक अन्य बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में तीनों लहूलुहान होकर अचेत हो गए। जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दामाद तीरथ को मृत घोषित कर दिया तो वहीं उसका ससुर बृजभान सहित अन्य बाइक में सवार चरखारी निवासी 22 वर्षीय विशाल गंभीर रूप से घायल हुए है जिनका इलाज अस्पताल में किया गया। जहां विशाल की हालत नाजुक होने के चलते हुए झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। युवक की मौत होने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस इन शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story