×

Mahoba News: शराब ठेके के बाहर मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, परिजनों ने शराब में कुछ मिलाकर पिलाने का लगाया आरोप

Mahoba News: शराब ठेके के बाहर संदिग्ध अवस्था में 30 वर्षीय जयसिंह पड़ा मिला। बताया जाता है कि मकरंदी राजपूत का 30 वर्षीय पुत्र जयसिंह शराब पीने का लती था और अक्सर शराब पिया करता था।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 9 Nov 2024 5:35 PM IST
The body of a 30-year-old youth was found outside a liquor shop
X

शराब ठेके के बाहर मिली 30 वर्षीय युवक की लाश: Photo- Newstrack

Mahoba News: महोबा में शराब ठेके के बाहर 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने शराब में कुछ मिलाकर पिलाए जाने का आरोप लगाया है तो वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आगे जांच करने की बात कही है।

शराब ठेके के बाहर मिला शराबी का शव

आपको बता दें कि पूरा मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव का है। जहां शराब ठेके के बाहर संदिग्ध अवस्था में 30 वर्षीय जयसिंह पड़ा मिला। बताया जाता है कि मकरंदी राजपूत का 30 वर्षीय पुत्र जयसिंह शराब पीने का लती था और अक्सर शराब पिया करता था। बीती देर रात परिजनों को सूचना मिली कि शराब ठेके के बाहर वह अचेत पड़ा हुआ है। जब परिजनों जाकर देखा तो उसे मृत पाया। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई पनवाड़ी थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

परिजनों ने लगाया आरोप

स्थानीय पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। मृतक के परिजन अनिल राजपूत और कालीचरण बताते हैं कि मृतक की जमीन को हथियाने के लिए कुछ लोग उसे शराब के लती बनाए थे और उसे जबरन शराब पिलाया करते थे। उन्हें शंका है कि शराब में कुछ मिलाकर पिलाया गया है जिससे उसकी मौत हुई है। परिजनों ने संदिग्ध मौत को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

इस मामले को लेकर पनवाड़ी थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी बताते हैं कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर प्राप्त होने पर आगे जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्यवाही होगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story