×

Mahoba News: मूंगफली खरीद में बड़ा घोटालाः महोबा में किसानों से रिश्वत की मांग, पूर्व सांसद ने सीएम योगी को लिखा पत्र

Mahoba News: पूर्व सांसद और बीजेपी के नेता गंगाचरण राजपूत ने पत्रकार वार्ता करते हुए जनपद में मूंगफली खरीद के लिए बनाए गए केंद्रों में भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 8 Feb 2025 9:24 PM IST
Mahoba News, Briberry Case, Scam, Peanuts Procurement, Mahoba News Today, Mahoba News in Hindi, Mahoba Latest News, Mahoba Samachar, Mahoba Ki Taza Khabar, Mahoba Samachar in Hindi, Mahoba Crime, Mahoba Police, Mahoba Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Mahoba ki Aaj Ki Taaza Khabar
X

मूंगफली खरीद में घोटाला को लेकर पूर्व सांसद ने सीएम योगी को लिखा पत्र (Photo- Social Media)

Mahoba News: महोबा में पूर्व सांसद और बीजेपी के नेता गंगाचरण राजपूत ने पत्रकार वार्ता करते हुए जनपद में मूंगफली खरीद के लिए बनाए गए केंद्रों में भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं और इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर उक्त मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। पूर्व सांसद ने खरीद केंद्रों में नियमों की अनदेखी के साथ-साथ किसानों की उपज खरीदी में लापरवाही और टोकन देने के बावजूद भी कई किसानों की उपज ना लिए जाने जैसे आरोप लगाए हैं।

आपको बता दें कि पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने अपने आवास से बताया कि सरकार ने एमएसपी का फायदा देने के लिए खरीद केंद्र निर्धारित किए थे। एक नवंबर से 29 जनवरी तक 3 महीने खरीद का समय निर्धारित किया गया था लेकिन केंद्रों में जानबूझकर सर्वर फेल होने का बहाना बनाकर एक महीने बाद खरीद की गई। जिस कारण अधिकतर किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाया।

मूंगफली नहीं खरीदी जा रही

ऐसे में एक महीना अतिरिक्त खरीद कराए जाने जाने की मांग भी पूर्व सांसद ने की है। उन्होंने कहा कि केंद्रों में टोकन देने के बावजूद भी तमाम ऐसे किसान हैं जिनकी मूंगफली नहीं खरीदी जा रही। शासन की मंशा के विपरीत खरीद केंद्रों में कार्य किए गए और किसानों की मूंगफली नहीं खरीदी गई। केंद्रों के प्रभारी ने व्यापारियों से माल खरीदा और किसानों के साथ अन्याय किया।उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामले आए हैं जहां खरीद के एवज में किसानों से रिश्वत तक ली गई।

खरीद केंद्रों में अन्याय

फोन पे और अन्य डिजिटल माध्यम से रिश्वत लिए जाने के भी प्रमाण मिले हैं। खरीद केंद्रों में भ्रष्टाचार के कई ऑडियो, वीडियो भी सामने आए है। किसानों को दिए गए रोकें और इन सभी साक्ष्यों को एकत्र कर न्यायालय में रिट याचिका भी डाली जाएगी। ताकि किसानों को न्याय मिल सके और विधानसभा में भी चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत इस मामले को उठाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री सहित उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के कृषि मंत्री से भी इस बाबत जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा किसानों के साथ खरीद केंद्रों में अन्याय किया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story