TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mahoba News: गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान दो संप्रदाय में विवाद, पथराव के बाद बाल्टी से हमला

Mahoba News: घटना से आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में नारेबाजी कर जमकर हंगामा काटा।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 15 Sept 2024 8:06 AM IST
Mahoba News
X

दो गुटों में तनाव (Pic: Newstrack)

Mahoba News: महोबा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान जलता पटाखा कच्चे मकान के अंदर गिरने से दो संप्रदाय आमने-सामने आ गए। अचानक विवाद मारपीट में बदल गया और देखते ही देखते बाल्टी और पथराव होने से तनाव की स्थिति बन गई। घटना से आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में नारेबाजी कर जमकर हंगामा काटा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की लेकर कई घंटे तक कोतवाली में हंगामा होता रहा। वहीं पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर इलाक़े में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाने के साथ कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

दो समुदायों में विवाद

दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के विशेष समुदाय के मोहल्ला कसौराटोरी का है। बताया जाता है कि जहां गणेश विसर्जन के लिए दो मूर्तियां डीजे की धुनों पर निकल रही थीं। इसी दौरान जलता पटाखा कच्चे मकान में गिरने से विवाद हो गया और यह विवाद धीरे धीरे हंगामा में बदल गया। तभी डीजे की धुन पर जश्न मना रहे भक्तों पर दूसरे पक्ष ने पानी डाल दिया। जिससे दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। आरोप है कि इस दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने बाल्टी से हमला कर पथराव कर दिया। जिससे विसर्जन के लिए जा रहे आक्रोशित हो गए और मामला बढ़ता चला गया। देखते ही देखते विसर्जन में दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया।

हिंदू संगठनों ने कोतवाली में की नारेबाजी

सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करने का प्रयास किया लेकिन भीड़ और हिन्दू संगठन के लोग कोतवाली पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। मूर्ति में शामिल प्रत्यक्षदर्शी अंशु साहू ने बताया कि मूर्ति हर वर्ष निकलती है लेकिन बेवजह विवाद किया गया हमारी मांग है कि दोषियों को गिरफ़्तार किया जाए। वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज शिवहरे ने बताया कि दो समुदायों के बीच हुए विवाद को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश है। गणेश विसर्जन के दौरान भक्तों के ऊपर हुए हमले से नाराज़ विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और उन्होंने गणेश विसर्जन के दौरान भक्तों पर पथराव और पानी फेंकने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

घर में पटाखा फेंकने का आरोप

वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष का कुछ और ही कहना है। प्रत्यक्षदर्शी महिला अकीला ने बताया कि गणेश विसर्जन में डीजे में समुदाय विशेष के विरोध में जानबूझकर आपत्तिजनक गाने बजाए जा रहे थे और विवादित नारे लगाए मगर फिर भी इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया तभी विसर्जन यात्रा से एक जलता पटाखा मेरे कच्चे मकान में फेंक दिया। उसमें पड़ी पॉलिथीन में आग लग गई जिसे बुझाने के लिए आग पर पानी डाला और पटाखे जलाने से रोका तो सभी लड़ने पर अमादा हो गए। आरोप है कि जबरन घरों की तरफ भीड़ आने से रोकने के लिए धक्का मुक्की और बाल्टी मारी गई तभी पुलिस ने आकार मामला शांत कराया और विसर्जन जुलूस आगे चला गया।

पुलिस बल तैनात

दो संप्रदाय में विवाद होने की सूचना पर भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया और मामले को शांत कराया गया है मगर इस दौरान विसर्जन में मौजूद अराजकतत्वों द्वारा घटनास्थल और कोतवाली के बाहर आपत्तिजनक नारेबाजी भी की गई है। घटना के बाद से पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए घटना स्थल सहित शहर के विभिन्न चौराहा पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान पटाखा फोड़ते समय एक पटाखा दूसरे पक्ष के घर में जा गिरा जिससे विवाद उत्पन्न हो गया था । सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत करा दिया और इसके बाद गणेश विसर्जन सकुशल सम्पन्न हो गया ।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story