×

Mahoba News: रेलवे ट्रैक से शव हटाने के विवाद में सिपाही ने ट्रैकमैन से की मारपीट, SP से की कार्रवाई की मांग

Mahoba News: कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे ट्रैक का है, जहां 2 मार्च को गाड़ी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

Imran Khan
Published on: 3 March 2025 4:22 PM IST
Mahoba News
X

dispute over removing dead body from railway track constable was beaten up by trackman (Photo: Social Media)

Mahoba News: महोबा में रेलवे ट्रैकमैन के साथ एक सिपाही पर बेवजह मारपीट करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। जिससे नाराज नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ने आरोपी सिपाही के खिलाफ कानूनी कार्यवाही मांग की है। जिस पर एसपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

कैसे हुआ हादसा

दरअसल, आपको बता दें कि पूरा मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे ट्रैक का है, जहां 2 मार्च को गाड़ी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जिस सूचना पर 130 यूनिट ट्रैकमैन टीकाराम ने मौके पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी अनुसार शव को ट्रैक से हटाकर कुलपहाड़ कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी। जिस पर कुलपहाड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोप है कि पुलिस टीम में पहुंचे सिपाही अमरेश तिवारी द्वारा ट्रैकमैन टीकाराम से शव को गाड़ी में रखवाने के लिए कहा गया। जिस पर उसने इसकी ड्यूटी न होने की बात कह कर शव को रखवाने से मना कर दिया।

मारपीट और सबक सिखाने की दी धमकी

आरोप है कि इस पर कांस्टेबल भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा, जिस पर पीड़ित ट्रैकमैन ने उक्त घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो आरोप है कि कांस्टेबल अमरेश तिवारी ने उसके साथ मारपीट की और सबक सिखाने की धमकी दी। इस घटना के बाद अन्य साथी ट्रैकमैन डरे हुए हैं, क्योंकि पूर्व में भी एक ट्रैकमैन के साथ इसी तरह की घटना हो चुकी है।

ऐसे में इससे नाराज भारतीय रेलवे के ट्रैकमैन उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष रहीम खान के नेतृत्व में एकत्र होकर एसपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने लिखित प्रार्थना पत्र देकर कांस्टेबल के खिलाफ उक्त मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की।

उनका कहना है कि इस घटना से ट्रैकमैन डरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी रेलवे ट्रैक पर कोई दुर्घटना होने या शव मिलने पर ट्रैक हटाने की है और उसके बाद पुलिस को सूचना दी जाती है, लेकिन कुलपहाड़ पुलिस उनसे जबरन अतिरिक्त कार्य ले रही थी, जो उनकी ड्यूटी नहीं है और जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो ट्रैकमैन के साथ मारपीट की गई। इस मामले में एसपी पलाश बंसल ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story