×

Mahoba News: शिक्षा की गुणवत्ता जानने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे डीएम, सफाई में कमी देख जताई नाराजगी

Mahoba News: विद्यालय में कक्षा 4 और 5 की चल रही टेस्ट परीक्षा के दौरान डीएम ने बच्चों से एग्ज़ाम पेपर सॉल्व करवाया और बच्चो से प्रश्नोत्तर किए। बच्चो त्वरित जबाब दिए जाने पर उन्होने शैक्षिक गुणवत्ता की सराहना की।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 14 Sept 2023 8:23 PM IST
Mahoba News
X

Mahoba News(Pic:Newstrack)

Mahoba News: महोबा में शिक्षा की जमीनी हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने अचानक कबरई विकास खण्ड के तिंदौली गांव में संचालित अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में कक्षा 4 और 5 की चल रही टेस्ट परीक्षा के दौरान डीएम ने बच्चों से एग्ज़ाम पेपर सॉल्व करवाया और बच्चो से प्रश्नोत्तर किए। बच्चो त्वरित जबाब दिए जाने पर उन्होने शैक्षिक गुणवत्ता की सराहना की। उन्होने बीएसए को विद्यालय के कायकल्प करने के लिए शौचालयों में टाइल्स लगवाने एवम रंगाई पुताई कराने के निर्देश दिए हैं। गांव के आगनवाड़ी के निरीक्षण के दौरान कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। इस दौरान शौचालय में गंदगी देख डीएम ने नाराजगी भी जाहिर की है।

डीएम ने बच्चों से की प्रश्नोत्तरी

आपको बता दें कि अभी हाल ही में महोबा का कार्यभार जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने संभाला है जो अपने काम को लेकर बेहद तेज और संजीदा दिखाई दें रहे हैं। उन्होने आज अंग्रेज़ी माध्यम से चल रहे तिंदौली गांव के विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने विद्यालय में बन रहे मिड डे मील की गुणवत्ता को देखा। डीएम ने आकाश ,अनन्या,रिया आशिक, अभिषेक,राज, कोमल सहित बच्चों से NAT पेपर को अपने सामने हल करवाया। छात्र आकाश के उत्तर सुनकर जिलाधिकारी खुश हो गये। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शौचालय गंदे पाए जाने पर उन्हें नाराज़गी जाहिर करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय के शौचालयों में तत्काल टाइल्स लगवाने के आदेश दिए उन्होने आदेशित करते हुए कहा कि विद्यालय में रंगाई पुताई का काम कराया जाए।


बीएसए को दिए निर्देश

निरीक्षण में डीएम द्वारा मध्याह्न भोजन रजिस्टर, कक्षावार बच्चों की उपस्थिति पंजिका व निपुण लक्ष्य की लिस्ट को चेक किया गया। निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति पंजिका के अनुसार 167 बच्चों में से 125 बच्चे उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने निपुण बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों को निपुण बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक स्नेहलता शुक्ला प्रधान सुमत सिंह आदि मौजूद रहे। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने बताया कि मेरी प्राथमिकता है कि सरकार के जो निर्देश है उस पर स्वास्थ्य और शिक्षा की जमीनी हकीकत जान रहा हूं। आज प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया जहां गंदगी और कायाकल्प में कमी मिली है जिस पर बीएसए को निर्देश दिए गए।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story