TRENDING TAGS :
Mahoba News: सर्द रात में DM का सेंटा क्लाज चेहरा, ठंडी रातों में देर रात सड़क पर घूमकर बांटी गिफ्ट, इंतजामों की हकीकत जानी
Mahoba News: डीएम के इस कदम से खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर मुसाफिरों और गरीबों को बड़ी राहत पहुंची है, तो वहीं डीएम के इस कार्य की सराहना भी हो रही है।
Mahoba News: महोबा में कड़कड़ाती ठंड के बीच DM का यहां एक अलग ही चेहरा सामने आया। जब उन्होंने देर रात बचाव को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानी साथ ही डीएम मृदुल चौधरी का संवेदनशील और मानवीय चेहरा भी देखने को मिला। हाड़कंपा देने वाली सर्द रात में डीएम ने देर रात सड़कों पर निकलकर न केवल खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाया, बल्कि उनकी हर संभव मदद भी की। उन्होंने शहर में एक अतिरिक्त रेन बसेरा बनाए जाने के साथ-साथ सार्वजनिक अतिरिक्त स्थानों पर अलाव जलाने के भी निर्देश दिए हैं। डीएम के इस कदम से खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर मुसाफिरों और गरीबों को बड़ी राहत पहुंची है तो वहीं डीएम के इस कार्य की सराहना भी हो रही है।
ठंड से बचाव को लेकर किए गए इंतजामों को परखा
आपको बता दें कि ठंड का प्रकोप अचानक बढ़ गया है ऐसे में डीएम मृदुल चौधरी ने देर रात सड़क पर निकलकर ठंड से बचाव को लेकर किए गए इंतजामों को परखा। देर रात जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने महोबा नगर पालिका क्षेत्र के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठहरने वालों को रजाई, कंबल और सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।
इसके बाद डीएम ने आल्हा चौक, तहसील चौराहा, ऊदल चौक, सुभाष चौक, अम्बेडकर पार्क और रोडवेज जैसे स्थानों पर पहुंचकर सड़कों पर ठंड में सो रहे लोगों को रैन बसेरा पहुंचाया। निरीक्षण के दौरान डीएम को सड़क किनारे ठंड में भूखे पड़े एक बुजुर्ग दंपत्ति मिले। जिन्हें तुरंत रैन बसेरा पहुंचाया गया और नगर पालिका को उनके भोजन की व्यवस्था करने का आदेश दिया। डीएम की इस संवेदनशीलता ने शहरवासियों का दिल जीत लिया। इस दौरान डीएम ने बढ़ती ठंड को देखते हुए महोबा मुख्यालय में सार्वजनिक स्थान पर एक अतिरिक्त रैन बसेरा बनाने का निर्देश दिया। साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए, ताकि ठंड से लोगों को राहत मिल सके।
डीएम ने बताया कि अचानक ठंड बढ़ गई है जिसका सीधा असर खुले आसमान के नीचे सोने वालों पर पड़ेगा। इसको लेकर की गई व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानने निकले हैं। जहां सड़क और खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों को रैन बसेरा पहुंचाया गया है। डीएम के इस प्रयास की शहर वासियों ने सराहना की है। इस कड़ाके की ठंड में प्रशासन की व्यवस्थाओं को देखने का काम डीएम खुद कर रहे है।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने अपने इस मानवीय कदम से न केवल जरूरतमंदों की मदद की है, बल्कि यह संदेश भी दिया है कि प्रशासन हर मौसम में आमजन के साथ खड़ा है।