×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mahoba News: जमीनी विवाद में ससुरालीजनों ने विवाहिता उसके पिता और भाई से की मारपीट, देवर पर धोखे से कोर्ट मैरेज करने का आरोप

Mahoba News: विवाहिता के साथ मारपीट की गई और जब उसके पिता और भाई ने विरोध किया तो उन्हें भी लाठी डंडे लेकर दौड़ा दौड़ा कर मारा पीटा गया। जिसमें तीनों लहूलुहान हो गए। घटना के बाद सभी ने दोबारा आने पर जान से मार देने तक की धमकी दी गई।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 2 Dec 2024 5:37 PM IST
Mahoba News
X

Mahoba News

Mahoba News: महोबा जनपद में जमीनी विवाद में ससुरालीजनों ने विवाहिता उसके पिता और भाई के साथ बेरहमी से लाठी डंडों से मारपीट कर दी गई। दौड़ा-दौड़ा कर तीनों को मारपीटा गया। मारपीट से तीनों लहूलुहान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए इलाज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पूरे मामले की शिकायत थाने में कर कार्यवाही की मांग की गई। पति की मौत के बाद देवर पर धोखे से कोर्ट मैरेज कर हक अधिकार न दिए जाने के बाद से उत्पन्न यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया है।

दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला महोबकंठ थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव का है। जहां विवाहित रोशनी और उसके पिता दुर्ग सिंह यादव और भाई आनंद के साथ ससुरालियों ने बेरहमी से मारपीट कर लहूलुहान का डाला। बताया जाता है कि वर्ष 2018 में रोशनी का विवाह टिकरिया गांव निवासी बृजेंद्र यादव के साथ हुआ था, लेकिन इसी दरमियान वर्ष 2023 में एक सड़क हादसे में पति बृजेंद्र यादव की मौत हो गई। पीड़िता रोशनी बताती है कि अपने ससुरालियों की साजिश से अनजान देवर शैलेंद्र ने संपत्ति कब्जाने की नीयत से धोखे से उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली।

जब उसको इस बात का पता चला तो उसने आपत्ति जताई तो आरोप है कि शैलेंद्र ने समझा बुझा कर मामले को शांत कर दिया और रोशनी उसकी पांच वर्षीय पुत्री सृष्टि को अपनाने का आश्वासन दिया, लेकिन उसे शैलेंद्र द्वारा न केवल प्रताड़ित किया जाने लगा बल्कि उसकी मासूम बच्ची के साथ मारपीट की जाने लगी। मां, बेटी दोनों को घर में भोजन भी नहीं दिया जाता और अक्सर मारपीट सभी करने लगे। यही नहीं उसे घर से बेघर कर निकाल दिया गया। जिससे परेशान पीड़िता अपने मायके नरवारा गांव जाकर रहने लगी।

पीड़िता रोशनी ने अपने और अपनी बच्ची के हक और अधिकार के लिए संबंधित थाने सहित न्यायालय में वाद दायर कराया और देवर से पति बने शैलेंद्र से खाने खर्च की मांग की, जिसका मुकदमा अभी भी विचाराधीन है और इसी दरमियान कोर्ट के आदेश पर पीड़िता अपने ही ससुराल में एक मकान में रहने लगी, लेकिन बीते रोज पीड़िता अपने मामा की तेरहवीं में पिता दुर्ग सिंह और भाई आनंद के साथ गई हुई थी आज जब वापस लौटी तो देखा कि उसकी तीन बीघा कृषि भूमि पर लगी मूंगफली को थ्रेसर से पति शैलेंद्र और अन्य ससुरालीजनों कटवा रहे थे यह देखकर जब सभी ने इसका विरोध किया तो दबंग ससुराली भड़क उठे और देखते ही देखते पति शैलेंद्र, ससुर राम किशन और सास मेनका, पुरन आदि लोग हमलावर हो गए सभी ने लाठी डंडों से बेरहमी से मारा पीटा।

विवाहिता के साथ मारपीट की गई और जब उसके पिता और भाई ने विरोध किया तो उन्हें भी लाठी डंडे लेकर दौड़ा दौड़ा कर मारा पीटा गया। जिसमें तीनों लहूलुहान हो गए। घटना के बाद सभी ने दोबारा आने पर जान से मार देने तक की धमकी दी गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। इस मामले को लेकर महोबकंठ थाना प्रभारी गणेश गुप्ता बताते हैं कि मारपीट में घायल विवाहिता और उसके पिता,भाई को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story