TRENDING TAGS :
Mahoba News: खाद की लाइन में लगा किसान गश खाकर गिरा, खाद न मिलने पर आक्रोशित हुए किसानों ने सड़क पर लगाया जाम
Mahoba News: शहर की मुख्य सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल किसानों को शांत कराकर खाद का वितरण शुरू कराया।
Mahoba News: यूपी के महोबा में खाद की समस्या होने पर किसानों के सब्र का बांध टूट गया और किसानों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। खाद के लिए लाइन में लगे किसान के अचेत हो जाने पर आक्रोशित हुए किसान सड़क पर उतर आये और नारेबाजी करते हुए खाद दिलाये जाने की मांग की। किसानों ने सोसायटी के खाद विक्रेता पर खाद की कालाबाजारी करने के भी गंभीर आरोप लगाए। शहर की मुख्य सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल किसानों को शांत कराकर खाद का वितरण शुरू कराया।
मगर उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है
महोबा में बारिश ने किसानों की सिंचाई की समस्या को दूर कर दिया। मगर अब खेतों में नमी के बीच डीएपी और यूरिया खाद की जरुरत किसानों को है ताकि उनकी आने वाली फसल बेहतर हो सके लेकिन महोबा में खाद की समस्या से किसान जूझ रहे हैं। मामला शहर के नवीन गल्ला मंडी में संचालित सोसायटी का है। जहाँ ग्रामीण क्षेत्रों के किसान खाद पाने के लिए चार-चार दिन से लाइन में आकर लग रहे हैं। मगर उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। लम्बी लम्बी लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते कई किसान बिना खाद लिए ही मायूस होकर वापस लौटने के लिए मजबूर हो जाते हैं। आज सुबह से लाइन में लगे किसानों में उस समस्या आक्रोश बढ़ गया जब रैपुरा खुर्द गांव निवासी गजेंद्र सिंह गश खाकर गिर पड़ा। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कालाबाजारी के चलते नहीं मिल रही खाद
बताया जाता है कि किसान कई दिनों से खाद के लिए परेशान हैं। मगर खाद विक्रेता कुछ किसानों को खाद देकर खाद खत्म होने की बात कहकर वितरण बंद कर देता है। ऐसे में भड़के किसान नारेबाजी करने लगे। किसानों का आक्रोश देख खाद विक्रेता सोसायटी में ताला लगाकर फरार हो गया। देखते ही देखते सभी किसान सड़क पर उतर आये। खाद की समस्या से किसानों के सब्र का बांध ऐसा टुटा कि सभी ने शहर की मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इस जाम से सैकड़ों छोटे बड़े वाहन फंसे रहे। जाम लगाए किसान राजबहादुर, विजय सिंह आदि किसानों का आरोप है कि विक्रेता खाद की बोरियों की कालाबाजारी कर रहा है। रात के समय खुलेआम ब्लैक में खाद बेंची जा रही है। अधिक पैसों में मनचाही लोगों को खाद दी जा रही है जबकि गरीब किसान खाद पाने के लिए परेशान है। खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने आवाज उठाते हुए जाम लगाकर खाद दिलाये जाने की मांग की। किसानों का आरोप है कि कालाबाजारी के चलते उन्हें खाद नहीं मिल रही जो अधिक पैसे दे रहा है उसे खाद मुहैया हो रही है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गई और किसानों को शांत कराकर जाम खुलवाया गया।