×

Mahoba: गांजा तस्करी का भंडाफोड़ः चार लाख कीमत की गांजा के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Mahoba: अंतरप्रांतीय तस्करों द्वारा महोबा में गांजे की तस्करी करने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर की है।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 24 Feb 2025 5:54 PM IST
mahoba news
X

mahoba news

Mahoba News: जनपद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक पलाश बसंल के निर्देश में एसओजी और थाना अजनर की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चार लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद किया गया है। बता दें कि अंतरप्रांतीय तस्करों द्वारा महोबा में गांजे की तस्करी करने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर की है। अंतर राज्य गांजा तस्करों के पास से तकरीबन 4 लाख कीमत का गांजा बरामद कर लिया गया।

एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सौरा गांव का पवन प्रजापति, मध्य प्रदेश के नौगांव का अमित राजपूत और पचवारा का नरेंद्र राजपूत शामिल हैं। तीनों के पास से कुल 10.357 किलो अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। पवन के पास से 3.076 किलो गांजा, एक मोबाइल फोन और 800 रुपये मिले। अमित के पास से 2.139 किलो गांजा, एक मोबाइल फोन और 1200 रुपये बरामद हुए।

नरेंद्र के पास से सबसे ज्यादा 5.142 किलो गांजा, एक मोबाइल फोन, निर्वाचन पहचान पत्र और 1800 रुपये मिले। एसओजी टीम प्रभारी शिवप्रताप सिंह और अजनर थाना प्रभारी हरि शंकर यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story