×

Mahoba News: Hit and Run का मामला, डंपर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, डायल 112 ने पीछाकर चालक को पकड़ा

Mahoba News: हादसे में बाइक से उछलकर दोनों सवार दूर जाकर गिरे और घायल हो गए, जबकि चालक डंपर लेकर भागने के प्रयास में बाइक को फंसाकर 600 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 23 Feb 2025 4:14 PM IST
Hit and run case Dumper hit bikers Dial 112 caugt driver Mahoba Road Accident News in Hindi
X

डंपर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, डायल 112 ने पीछाकर चालक को पकड़ा (Photo- Social Media)

Mahoba News: महोबा में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में बाइक से उछलकर दोनों सवार दूर जाकर गिरे और घायल हो गए जबकि डंपर भागने के प्रयास में बाइक को फंसाकर 600 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

सूचना पर डायल 112 पुलिस ने हमीरपुर चुंगी इलाके में डंपर को रोककर चालक को पकड़ लिया और कार्यवाही की जा रही है, जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।

डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी

आपको बता दें कि यह हादसा शहर कोतवाली कस्बा क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी तिराहे पर घटित हुआ है। बताया जाता है कि सुभाष नगर इलाके में रहने वाले 20 वर्षीय अफजल अपने 32 वर्षीय मित्र कांचा के साथ बाइक से ट्रेंड्स माल जा रहे थे, तभी पीडब्ल्यूडी तिराहे से गुजर रहे तह रफ्तार एक डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी और भागने के चक्कर में डंफर के नीचे फंसी बाइक को घसीटता हुआ तेज रफ्तार भगाने लगा।

गनीमत रही कि हादसे के समय बाइक से उछलकर दोनों सवार गिरकर घायल हुए नहीं तो दोनों की जान भी जा सकती थी। डंफर में फंसी बाइक 600 मीटर तक घसीटता हुआ चालक के गया।

डंफर द्वारा हिट एंड रन की घटना देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने डंफर का पीछा किया और हमीरपुर चुंगी में उसे पकड़ लिया। इस दौरान पब्लिक ने डंफर चालक की जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया

पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर डंपर को कब्जे में ले लिया है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है। हिट एंड रन में डंफर की चपेट में आए घायलों के परिजन सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंच गए और आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story