×

Mahoba News: काले झंडे, बैनर और काली पट्टी बांधकर सड़क पर उतरे महोबा के सैकड़ों पत्रकार

Mahoba News: पत्रकार काले झण्डे, काले बैनर और तख्तियां लेकर पत्रकार एकता जिंदाबाद सहित विरोध प्रदर्शन के नारे लगाते हुए सड़कों पर गुजरे। इस दौरान मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, कोतवाली पुलिस, एलआईयू सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 4 Nov 2024 5:10 PM IST
Mahoba News ( Pic- News Track)
X

Mahoba News ( Pic- News Track)

Mahoba News: यूपी के हमीरपुर में दो पत्रकारों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर दी गई तालिबानी सजा, फतेहपुर में पत्रकार की हत्या व महोबा में दबंगों द्वारा पत्रकार के साथ अकारण मारपीट को लेकर पत्रकार संगठनों ने एक जुट होकर सड़कर पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। सरीला में दबंग नगर पंचायत अध्यक्ष का पुतला दहन कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा है। इस दौरान पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट तक काले झंडे, बैनर, तख्तियां और हाथ में काली पट्टी बांधकर पांच किमी पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों के प्रदर्शन को अधिवक्ताओं, किसान यूनियन और ब्राह्मण समाज का भी समर्थन मिला।


आपको बता दें कि बीते दिनों हमीरपुर जिले के सरीला में खबर प्रकाशित करने से नाराज नगर पंचायत के चेयरमैन पवन अनुरागी सहित उनके गुर्गों ने दो पत्रकार अमित द्विवेदी और शैलेंद्र मिश्रा को कमरे में बंधक बनाकर नग्न कर अमानवीय बर्बरता करते हुए पीटा था।जनपद फतेहपुर में भी रंगदारी का विरोध करने पर एएनआई न्यूज एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या कर दी गई थी।महोबा जनपद में भी अखबार के पत्रकार तीव्र प्रकाश सिंह के साथ अकारण आधा दर्जन दबंगों ने मारपीट की।पत्रकारों पर घटित इन घटनाओं से जिले के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर संयुक्त मीडिया क्लब के बैनर तले प्रेस क्लब एसोसिएशन, प्रेस क्लब ऑफ यूपी और इंडियन कॉन्सिल ऑफ प्रेस के पत्रकारों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर शहर के आल्हा चौक से लेकर कलेक्ट्रेट तक करीब 5 किलोमीटर का पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया।


इस दौरान पत्रकार काले झण्डे, काले बैनर और तख्तियां लेकर पत्रकार एकता जिंदाबाद सहित विरोध प्रदर्शन के नारे लगाते हुए सड़कों पर गुजरे। इस दौरान मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, कोतवाली पुलिस, एलआईयू सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।पत्रकारों ने दिए ज्ञापन में मुख्यमंत्री से सरीला में पत्रकारों को नग्न पर बर्बरता से मारपीट करने वाले आरोपी नगर पंचायत चेयरमैन पवन अनुरागी और उनके गुर्गों पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की मांग की है।संयुक्त मीडिया क्लब के अध्यक्ष भगवान दीन यादव ने कहा कि घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई जाए ताकि सभी आरोपियों को सजा मिल सके ।पत्रकारों के साथ लगातार हो रही बर्बरता को लेकर संगठन के बुंदेलखंड प्रभारी इरफ़ान पठान ने कहा कि पत्रकारों पर हमले अब बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। उन्होंने फतेहपुर में एनआईए के मृतक पत्रकार दिलीप सैनी के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की है। सरीला मामले में कठोर कार्यवाही की मांग की।


वहीं प्रेस क्लब एसोशिएशन के अध्यक्ष अमित श्रोतीय ने कहा कि सरीला नगर पंचायत के चेयरमैन को तत्काल पदमुक्त किया जाए ताकि वे पद का दुरुपयोग न कर सकें और जांच निष्पक्ष तरीके से हो सके। इसके साथ ही बीते रोज़ महोबा में पत्रकार तीव्र प्रकाश सिंह के साथ दबंगों द्वारा मारपीट करने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने की मांग करते हुए पीड़ित पत्रकारों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए राज्य में जर्नालिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट बनाकर जल्द लागू किये जाने की माँग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से पत्रकार सुरक्षित रह सकें ।


इस दौरान प्रेस क्लब ऑफ यूपी के संरक्षक नारायन अग्रवाल, विराग पचौरी, नईम अंसारी, जिलाध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, महामंत्री पंकज गुप्ता, रामेंद्र सिंह, शफीक, हाजी शकील, अजय अनुरागी, अभय राजावत ,बृजेंद्र द्विवेदी, प्रदीप पंसारी, दीपक बाजपेई, भरत त्रिपाठी, अशफाक, दीपक सिंह, इमरान खान, इसराइल कुरैशी, दर्शन सोनी ,अरविंदर चतुर्वेदी, अनुराग पचौरी, कफ़ील अहमद, सुशांत खरे, राजेंद्र तिवारी, शान मुहम्मद, धर्मेंद्र कुमार, सरफराज, अरशद हुसैन, आरिफ़, दिलीप वर्मा, शहनवाज खान, अनुज तिवारी, अर्जुन मिश्रा, नानू जुबेर , तीव्र प्रकाश सिंह, साक्षी वर्मा, मुहम्मद आसिफ, अखिलेश सोनी, मनोज गुप्ता, शारिक नवाज, गुलाब सिंह कुशवाहा, दिलीप शुक्ला, रानू, मुजीब खान, आशीष अग्रवाल, अरविंद अनुरागी, अकील खान, वीरू पटेरिया, सलमान पनवाड़ी, इमरान कुरैशी, अशोक वर्मा, प्रदीप दिहुलिया, अनीश मंसूरी, सीता राम सोनी, राम गोपाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मुहम्मद इलयास, सीताराम सोनी, प्रवीण कुमार, अजय श्रीवास, रुस्तम खान, सतीश चौरसिया, इफ्तखार,फैजान, नरेन्द्र सिंह,अर्जुन, राकेश, राजीव कुमार, देवीदीन, अमन कुमार सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। वहीं पत्रकारों के समर्थन में अधिवक्ताओं, किसान यूनियन और ब्राह्मण समाज ने अपना अपना समर्थन दिया ।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story