×

Mahoba News: फोन पर बात करने पर हुआ रिश्तों का कत्ल, पत्नी की हत्या कर मकान में बंद कर पति फरार, हर पहलू से जांच कर रही पुलिस

Mahoba News: दिल दहला देने वाली रिश्तों के कत्ल की यह वारदात महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के सत्तीपुरा मोहल्ले की है। पत्नी की हत्या कर महेंद्र यादव खून से लथपथ शव को मकान में ताला डालकर फरार हो गया।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 8 Dec 2024 9:43 PM IST
Mahoba News ( Pic- News Track)
X

Mahoba News ( Pic- News Track)

Mahoba News: महोबा में पत्नी के अकसर मोबाइल में बात करने को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्थरनुमा वस्तु से कुचलकर उसकी नृशंस हत्या कर दी और शव को घर के अंदर बंद कर ताला लगाकर फरार हो गया। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। घर के अंदर खून से लथपथ शव पड़ा होने की सूचना पर एएसपी, सीओ सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई तो वहीं परिजन भी पहुंचे है। जहां ताला खोलकर देखा तो महिला का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर हर पहलू से जांच शुरू कर दी है, वहीं हत्यारोपी पति की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

दिल दहला देने वाली रिश्तों के कत्ल की यह वारदात महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के सत्तीपुरा मोहल्ले की है। पत्नी की हत्या कर महेंद्र यादव खून से लथपथ शव को मकान में ताला डालकर फरार हो गया। वारदात की सूचना पर गांव में रहने वाला परिवार घटनास्थल पहुंचा है।बताया जाता है कि चरखारी कोतवाली क्षेत्र के इमलिया डाक गांव निवासी महेंद्र यादव अपनी 35 वर्षीय पत्नी मीरा और बच्चों के साथ महोबा शहर के सत्तीपुरा मोहल्ले में दो वर्षों से किराए के मकान में रहकर गल्ला मंडी में मजदूरी का काम कर रहा था। परिजन मंगल बताते हैं कि पत्नी मीरा के अक्सर फोन में बात करने को लेकर पति महेंद्र उसके साथ मारपीट कर देता था। पत्नी मीरा फोन पर अक्सर किसी से बात करती रहती थी जो पति महेंद्र यादव को नागवार गुजरता थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन मारपीट और मामूली विवाद हुआ करते थे। पूर्व में भी इसी बात को लेकर उसने अपनी पत्नी को मारा पीटा था जिसमें वह घायल हुई थी, लेकिन किसी को नहीं पता था कि विवाद एक दिन मीरा की मौत का कारण बन जाएगा।

बताया जाता है कि पत्नी मीरा फोन पर किसी से बात कर रही थी इसी बात को लेकर पति महेंद्र यादव भड़क उठा और पति-पत्नी के बीच कहा सुनी विवाद होने लगी। देखते ही देखते आक्रोशित महेंद्र यादव ने पत्थरनुमा वस्तु से ताबड़तोड़ प्रहार कर पत्नी की हत्या कर दी। यही नहीं वारदात के बाद शव को मकान के अंदर ताला लगाकर फरार हो गया और अपने बड़े पुत्र अरुण को फोन पर बताया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है, घर वालों को बता दो। इस सूचना के बाद गांव से परिजन पहुंचे तो मकान का ताला बंद पाया।

जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोल कर देखा तो सभी दंग रह गए। खून से लथपथ मीरा का शव पड़ा हुआ था।सूचना पर एएसपी वंदना सिंह,सीओ सिटी दीपक दुबे शहर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जहां शव को कब्जे में लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है। हत्या के क्या कारण है इसको लेकर परिजनों से भी पूछताछ की गई है। तो वहीं फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलन का कार्य किया है। एएसपी वंदना सिंह बताती है की सूचना मिली थी कि एक महिला का शव कमरे के अंदर बंद है इस सूचना पर मौके पर देखा गया की महिला का शव पड़ा मिला है और उसका पति फरार है। परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने पति पर ही वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन कर दिया गया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story