×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mahoba News: पुलिस अभिरक्षा में अपराधियों को हर सुविधा, फेसबुक लाइव वीडियो हुआ वायरल

Mahoba News: 21 अक्तूबर को पुलिस अभिरक्षा एसआई शशांक देव, हैड कांस्टेबिल अरविंद आर्या, कोशलेंद्र मिश्रा और कांस्टेबिल कमलेश कुमार बज्र वाहन से जेल के बंदी लोकेंद्र उर्फ कारतूस यादव को न्यायालय पेशी में हमीरपुर लेकर जा रहे थे।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 23 Oct 2023 9:50 PM IST
X

jail inmate threatened enemies by coming on Facebook Live

Mahoba News: महोबा में अपराधी बेलगाम है, जेल में बंद अपराधियों को भी पुलिस का खौफ नहीं है। जेल का एक बंदी पेशी पर जाते समय फेसबुक लाइव आकर अपने दुश्मनों को धमका रहा है। जबकि न्यायालय की पेशी में जिस बज्र वाहन से जेल का बंदी ले जाया जा रहा है उसमे एक एसआई सहित तीन कांस्टेबल मौजूद था। इसे पुलिस की लापरवाही कहें या सुविधा। खुलेआम जेल का बंदी फेसबुक में लाइव है। इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद जेल प्रशासन व पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। ड्यूटी में तैनात दरोगा सहित तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

वैसे तो प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ समय-समय पर पुलिस की लापरवाही पर एक्शन लेते और सख्त निर्देश देते हुए नजर आते हैं। लेकिन महोबा की पुलिस को इन निर्देशों से किसी प्रकार का कोई फर्क पड़ता हुआ नजर आ रहा है। महोबा उपकारागार से पुलिस अभिरक्षा में वज्र वाहन के अंदर गैर इरादतन हत्या के प्रयास का आरोपी एंड्रॉयड मोबाइल से फेसबुक लाइव करता हुआ नजर आया है। फेसबुक लाइव आकर अपने दुश्मनों को खुलेआम धमकी भी दे रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन हैरत की बात है कि बज्र वाहन के अंदर बैठे एक उपनिरीक्षक और तीन कांस्टेबल तक के कानों में जूं तक नहीं रेंगी या यूं कहें कि पुलिस के द्वारा दी जाने वाली सुविधा का इस आरोपी ने जमकर फायदा उठाया। फिलहाल अब पुलिस की कार्यशाली पर सवाल खड़े हो रहे।

ये है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला महोबा उपकारागार से जुड़ा हुआ है। जहां से बीते 21 अक्तूबर को पुलिस अभिरक्षा एसआई शशांक देव, हैड कांस्टेबिल अरविंद आर्या, कोशलेंद्र मिश्रा और कांस्टेबिल कमलेश कुमार बज्र वाहन से जेल के बंदी लोकेंद्र उर्फ कारतूस यादव को न्यायालय पेशी में हमीरपुर लेकर जा रहे थे। तभी उसके पास मौजूद इंड्राउड मोबाइल से जेल के बंदी ने फेसबुक लाइव कर दिया। बताया जाता है कि महोबा जेल में हमीरपुर जनपद के थाना सुमेरपुर अंतर्गत ग्राम पंधरी निवासी लोकेंद्र उर्फ कारतूस यादव गैर इरादतन हत्या के प्रयास के मामले में बंद है। जिसके ऊपर पनवाड़ी थाना में वर्ष 2021 में मुकदमा अपराध संख्या 251 में धारा 323, 506, 504, 308 आईपीसी दर्ज है। इसी मामले में कारतूस यादव उपकारागार में बंद है।

जेलर शिव मूरत सिंह ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध हमीरपुर जनपद के एडीजे/फास्ट ट्रेक कोर्ट द्वितीय में एक अन्य वाद की तारीख होने पर इसे बीती 21 अक्तूबर को पुलिस लाइन से मिली पुलिस एक दरोगा और तीन सिपाहियों की अभिरक्षा में बज्र वाहन से भेजा गया था। जिसके बाद बंदी की जिम्मेदारी इनकी ही थी। इस दरमियान का फेसबुक लाइव हो सकता है। जिसकी जांच कराई जायेगी। जेलर ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया। इस मामले को पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने गंभीरता से लिया है। जेल के बंदी का पुलिस अभिरक्षा में फेसबुक लाइव करने में प्रथम दृष्टया ड्यूटी में मौजूद रहे सभी पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम बताते है कि सोसल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है जिसमे पुलिस अभिरक्षा में अपने दुश्मनों को गाली धमकी दें रहा है। फेसबुक लाइव करके ये वीडियो वायरल किया गया है, जिसमें ड्यूटी पर रहे सभी पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया है और बंदी के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story