×

Mahoba News: 9 दिन पूर्व हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट की रकम मोबाइल बरामद

Mahoba News: 9 दिन पूर्व बाइक सवार से हथियारबंद बदमाशों द्वारा की गई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 20 Jan 2025 11:08 PM IST
Mahoba News
X

Khanna police station 3 criminals arrested in robbery case money and mobile recovered (Photo: Social Media)

Mahoba News: महोबा में 9 दिन पूर्व बाइक सवार से हथियारबंद बदमाशों द्वारा की गई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटी गई रकम के साथ वारदात में प्रयुक्त मोबाइल और पल्सर बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस ने दर्ज मुकदमे के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की है। दरअसल, आपको बता दें कि यह घटना 11 जनवरी को खन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम अटघर-तिंदुही मार्ग पर नहर की पुलिया के पास हुई थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रायस शुरू

बताया जाता है कि अटघर गांव निवासी रामदीन अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और उसके सीने पर तमंचा लगा दिया और उसकी जेब में पड़े 8 हजार रुपये और एंड्राइड मोबाइल छीन लिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे।

तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में एसओजी और खन्ना थाना पुलिस इस लूट की वारदात को सुलझाने का प्रयास कर रही थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे व अन्य साक्ष्यों के आधार पर लूट में शामिल आरोपियों की पहचान कर रही थी। इसी बीच खास मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चेकिंग कर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पुल के पास बाइक पर जा रहे तीन बदमाशों को पकड़ लिया। उनके पास से लूटी गई रकम सात हजार रुपये, एंड्रायड मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी व वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद हुई।

सीओ सीटी दीपक दुबे का कहना है कि तीनों आरोपी शिवा सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह, मनोज कुमार पुत्र लल्लूराम गुप्ता व विक्रम सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह थाना क्षेत्र के हो चिचारा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। एसओजी प्रभारी शिव प्रताप सिंह व खन्ना थाना प्रभारी विनोद कुमार की टीम ने लूट का खुलासा करते हुए शत प्रतिशत बरामदगी कर ली है। उधर, लूट का खुलासा होने पर पीड़ित रामदीन ने खुशी जताई है। शत प्रतिशत बरामदगी के लिए उन्होंने महोबा पुलिस का आभार भी जताया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story