×

Mahoba News: महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला

Mahoba News: महोबा के नगरपालिका सभागार में केन्द्र सरकार के बजट पर चर्चा करने पहुंची पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 17 Feb 2025 5:07 PM IST
Mahoba News: महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला
X

Mahoba News: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति पंचायती अखाड़े में पहुंचीं और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर “खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे“ वाली कहावत सटीक बैठती है।

उन्होंने कहा कि कुंभ पर हुई मौतों पर अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके बाप मुलायम सिंह यादव ने कार्यसेवकों पर गोलियां चलवाई थी क्या उन्होंने अपने बाप की करतूतों पर माफ़ी मांगी। साध्वी के इन बयानों से सियासी हलचल तेज हो गई है। उनके तीखे तेवरों ने विपक्षी दलों के नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है। महोबा के नगरपालिका सभागार में केन्द्र सरकार के बजट पर चर्चा करने पहुंची पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा सीट में सपा की हार का जिक्र करते हुए कहा कि क्या अयोध्या के सपा सांसद अपने वादे के अनुसार इस्तीफ़ा देंगे और क्या उन्होंने इस्तीफा दिया? अखिलेश यादव को चाहिए कि वह अपने सांसद से इस्तीफा दिलवाएं। इतना ही नहीं साध्वी निरंजन ज्योति अखिलेश के बयानों पर जमकर हमलावर हो गई।

उन्होंने कहा कि “अखिलेश यादव के पिता ने कार्यसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं। पहले वे अपने पिता की करतूतों के लिए माफी मांगें, फिर सवाल उठाएं। पूर्व मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए साध्वी ने कहा, राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने गोरक्षा आंदोलन करने वाले संतों पर गोलियां चलवाई थीं। क्या उन्होंने इसके लिए माफी मांगी? उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगवाई और सिखों को जिंदा भट्टियों में जलाया। वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के कुंभ पर दिए बयान “कुंभ फालतू है“ पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं, ये वही है जो लोग सनातन धर्म पर चोट पहुंचाने वाले हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के दौरान ये लोग वहां शौचालय बनाने की बात कर रहे थे।

उन्होंने लालू यादव को चेतावनी देते हुए कहा, “यह 144 साल वाला कुंभ है, इसका जवाब जनता आपको देगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी ने राहुल गांधी के कुंभ स्नान पर तंज कसते हुए कहा, कुंभ में राहुल गांधी का स्नान करना अच्छी बात है, मगर इसे राजनीतिक स्नान न बनाएं। साध्वी के इन बयानों से सियासी हलचल तेज हो गई है। उनके तीखे तेवरों ने विपक्षी दलों के नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story