TRENDING TAGS :
Mahoba News: 85 वर्षीय महिला के मकान पर दबंगों का कब्जा, डीएम और एसपी से लगाई न्याय की गुहार
Mahoba News: एक बुजुर्ग विधवा महिला के मकान पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़िता पिछले सात माह से न्याय के लिए पुलिस और प्रशासन के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
old woman house was taken over by goons appealed to DM and SP for justice (Photo: Social Media)
Mahoba News: महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बनियाटपुरा मोहल्ले में एक बुजुर्ग विधवा महिला के मकान पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़िता कुसुम कुमारी पिछले सात माह से न्याय के लिए पुलिस और प्रशासन के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
डीएम से लगाई न्याय की गुहार
मंगलवार को पीड़िता ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से न्याय की गुहार लगाई। कुसुम कुमारी ने बताया कि उनके पड़ोसी परमानंद ने अपने बेटों दीप नारायण और मनीष के साथ मिलकर उनके मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है। जब उन्होंने विरोध किया तो दबंगों ने मकान पर दूसरा ताला डाल दिया, जिससे महिला का बाथरूम और शौचालय पूरी तरह बंद हो गया।
पुलिस ने मामले की नहीं की कोई कार्रवाई
महिला का आरोप है कि उन्होंने इस मामले की कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की उदासीनता से निराश होकर उन्होंने जिला कलेक्टर से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के लिए टीम गठित करने और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
दबंगों की प्रताड़ना से बुजुर्ग महिला हुई परेशान
बुजुर्ग महिला का कहना है कि वह विधवा और असहाय हैं, ऐसे में दबंगों की प्रताड़ना से वह बेहद परेशान हैं। महिला का जीवन संघर्षमय हो गया है, क्योंकि उनका अपना घर ही उनसे छिन गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बुजुर्ग महिला को शीघ्र न्याय दिलाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।