×

Mahoba News : पीसीएस परीक्षा की तैयारियां पूरी, पर्यवेक्षक ने केंद्रों का किया निरीक्षण

Mahoba News : महोबा में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 17 Dec 2024 9:24 PM IST
Mahoba News : पीसीएस परीक्षा की तैयारियां पूरी, पर्यवेक्षक ने केंद्रों का किया निरीक्षण
X

Mahoba News : महोबा में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त जिला समन्वय पर्यवेक्षक ने महोबा पहुंचकर सभी 10 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा, अभ्यार्थियों के बैठने के स्थान आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम, जिलाविद्यालय निरीक्षक सहित सेक्टर, स्टैटिक और जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

महोबा जिले में पहली बार लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस की परीक्षा आयोजित की गई है। आगामी 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को लेकर आयोग हर पहलू पर काम कर रहा है। इसी को लेकर लोक सेवा आयोग ने संतोष कुमार यादव को महोबा का जिला समन्वय परिवेक्षक बनाकर भेजा है। पर्यवेक्षक ने आज डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज जीआईसी, जीआईसी श्रीनगर सहित सभी दस परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया।

परीक्षा के जिला समन्वय पर्यवेक्षक संतोष कुमार यादव ने बताया कि महोबा जिले में बनाए गए 10 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 4128 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में प्रात 09ः30 से 11ः30 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 02ः30 बजे से सायं 04ः30 बजे तक आयोजित की जायेंगी। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले के नोडल अधिकारी मृदुल चौधरी ने सेक्टर, स्टैटिक, जोनल मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापको के साथ बैठक करते हुये लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन करने के निर्देश दिए।

जिला समन्वय पर्यवेक्षक ने संतोष यादव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें परीक्षा केंद्रों के प्रवेश से लेकर परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया गया। जहां अभ्यर्थी परीक्षा देंगें उन कक्षों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, अभ्यार्थियों के बैठने का सीट प्लान, परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को पूरी कड़ाई के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। इस दौरान कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रतिबन्धित सामग्री न जाने पाये, जिसको लेकर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर कड़ाई से निरीक्षण करने के निर्देश दियें गए हैं। साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेंगी ताकि परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story