×

Mahoba News: कुआं पूजन में चली रिवॉल्वर, गोली लगने से युवक की मौत

Mahoba News: आपस में रिवॉल्वर को लेकर छीना-झपटी के दौरान नंदकिशोर कुशवाहा द्वारा अचानक गोली चल गई। यह गोली पास ही खड़े इस्लाम नामक युवक को जा लगी ।

Imran Khan
Published on: 4 April 2025 12:43 PM IST
Mahoba News: कुआं पूजन में चली रिवॉल्वर, गोली लगने से युवक की मौत
X

कुआं पूजन में चली रिवॉल्वर   (photo: social media )

Mahoba News: महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत पहरा मोड़ इलाके पर बीती रात बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। वीरेंद्र वर्मा के घर कुआं पूजन के दौरान हुई फायरिंग में एक 27 वर्षीय युवक की जान चली गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है।

बताया जाता है कि कार्यक्रम के दौरान ओम प्रकाश द्विवेदी की लाइसेंसी रिवॉल्वर उनके पुत्र जितेंद्र ने लिया थे, जिसे नंदकिशोर कुशवाहा और अन्य ने छीनकर पहले फायरिंग करने के लिए छीना झपटी करने लगे। आपस में रिवॉल्वर को लेकर छीना-झपटी के दौरान नंदकिशोर कुशवाहा द्वारा अचानक गोली चल गई। यह गोली पास ही खड़े इस्लाम नामक युवक को जा लगी, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि 25 वर्षीय मृतक इस्लाम पुत्र सगीर मूलरूप से खन्ना थाना क्षेत्र के ग्योड़ी इलाही पुरवा का निवासी था। जो वर्तमान में कबरई कस्बे में रह रहा था और परिचित वीरेंद्र वर्मा के यहां कुआं पूजन में शामिल होने आया था। जहां हुई फायरिंग में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद समारोह का माहौल मातम में बदल गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते है परिवार वालों में कोहराम मच गया। मृतक युवक के पिता सगीर ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र इस्लाम को उसके ही दोस्त कुआं पूजन में ले गए और वहां जानबूझकर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

इस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रिवॉल्वर को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि रिवॉल्वर कैसे कार्यक्रम में खुलेआम लाया गया और किन परिस्थितियों में गोली चली। इस घटना ने एक बार फिर हर्ष फायरिंग की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव में शोक की लहर है, वहीं मृतक इस्लाम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले को लेकर एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि रिवॉल्वर को लेकर कुछ लोग छीनाझपटी कर रहे थे तभी गोली चल गई और इस्लाम की मौत हो गई। सभी आरोपी हिरासत में है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story