×

Mahoba News: स्वामी प्रसाद मौर्य ने G-20 को बताया ढांक के तीन पात, संविधान की धज्जियां उड़ा रहे सीएम व पीएम

Mahoba News: स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर बड़बोले नेता के चलते घोषी की जनता ने बीजेपी को करारा जवाब देकर ओपी राजभार का मुंह बंद कर दिया है।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 10 Sept 2023 7:05 PM IST
Mahoba News
X

Samajwadi Party Mahasachiv Swami Prasad Maurya(Pic:Newstrack)

Mahoba News: सपा सरकार के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य आज महोबा पहुंचे। जहां उन्होंने मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार में जाने से पहले कबरई कस्बे में पत्रकारों से वार्ता करते हुए G-20 समिट को ढाक के तीन पात बताया और कहा कि ऐसे सम्मेलनों से देश का कोई फायदा नहीं होने वाला है। यही नहीं उन्होंने 1947 के बाद से सभी धार्मिक स्थलों में कोई भी बदलाव न किए जाने की बात कही और कहा भाजपा सरकार में बेरोजगारी चरम पर है। वहीं घोसी विधानसभा को लेकर उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर बड़बोले नेता के चलते घोषी की जनता ने बीजेपी को करारा जवाब देकर ओपी राजभार का मुंह बंद कर दिया है। बीजेपी सरकारी सरकारी संस्थाओं को बेचकर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है और देश लगातार पीछे जा रहा है। मोदी योगी संविधान की कसम खाकर उसी संविधान की धज्जियां उड़ा रहे है।

जी 20 से देश को नहीं होगा कोई फायदा - स्वामी प्रसाद मौर्य

दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है जिसके प्रचार को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य जाने से पहले महोबा पहुंचे। जहां सपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया। महोबा के कबरई कस्बे में नगर पंचायत अध्यक्ष राजकिशोरी के आवास में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जी 20 से देश को कोई फायदा नही होना है। यूपी में भी इसी तरीके से एक नहीं बल्कि अनेक समिट किए गए जिसका फायदा उत्तर प्रदेश को नहीं हुआ। जी 20 भी वहीं ढाक के तीन पात है इसका भी कोई फायदा नहीं होना है।

वहीं घोसी विधानसभा में समाजवादी पार्टी की जीत को लेकर उन्होंने कहा कि है जीत समाजवादी पार्टी की भी है और INDIA गठबंधन की भी है। घोसी की जनता ने सबक सिखाने के लिए अपनी ताकत का एहसास करा दिया है। सत्ता के दुरुपयोग के बावजूद भी लंबे अंतराल से सपा और INDIA की जीत हुई है। INDIA और भारत नाम के विवाद पर उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में पढ़े-लिखे लोग देश का नाम बदलने की मांग नहीं कर सकते "India, That is Bharat" भारतीय संविधान का यह पहला अनुच्छेद में इसकी व्याख्या है और इंडिया भारत दोनों हमारे देश के नाम है जो इंडिया नाम हटाने की मांग कर रहे हैं असल में उन्हें भारत से ही प्रेम नहीं है यदि भारत से प्रेम होता तो एक सप्ताह पूर्व हिंदू राष्ट्र की मांग न करते जब भारत खुद एक राष्ट्र है तो हिंदू राष्ट्र की मांग क्यों कर रहे हैं। इसका मतलब इन्हें न भारत से प्यार है और ना ही इंडिया से प्रेम है।

उन्होंने घोसी विधानसभा जीत का श्रेय वहां की जनता को दिया और कहा कि ओपीराजभर को बोलने की बीमारी थी उनकी बोलती घोषी की जनता ने बंद कर दी है उनके बड़ बोलेपन के कारण ही उनकी किरकिरी हुई है और अब मोबाइल बंद कर मीडिया के सामने आने से भी बच रहे है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उनका INDIA गठबंधन देश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई से आम जनता की कमर टूट चुकी है, किसानों को लाभकारी मूल्य फसलों का नहीं मिल पा रहा और अन्ना जानवरों का आतंक बड़ा मुद्दा है जो किसानों की फसलों को बर्बाद करने के साथ-साथ आम आदमी की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं और इस पर सरकार कोई लगाम नहीं लग पा रही। इन मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story