×

Mahoba News: बेटे ने मां को चाकू से हमला कर किया घायल, जानें क्यों पुत्र बना हैवान

Mahoba News: पुत्र ने शराब और जुआ के लिए मां से 50 हजार रुपए मांगे जिसे न देने पर वह हैवान हो गया और अपनी ही मां पर चाकू से हमला कर दिया ।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 22 Feb 2025 7:45 PM IST
Son attacks mother with knife and stick and injures her
X

बेटे ने मां को चाकू और डंडे से हमला कर किया घायल (Photo- Social Media)

Mahoba News: महोबा में शराब और जुआ की लत के चलते एक कलयुगी पुत्र इस कदर हैवान हो गया कि अपनी ही मां पर जानलेवा हमला कर डाला। जुआ शराब के लिए 50 हजार रुपए न देने पर अपनी ही मां पर चाकू से प्रहार कर घायल कर डाला, इस पर भी उसका दिल नहीं भरा तो फिर उसे डंडे से पीट-पीट कर गंभीर घायल कर दिया है। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि घटना के बाद से आरोपी पुत्र फरार बताया जा रहा है।

पुत्र ने मां को मारपीटकर किया घायल

आपको बता दें कि उक्त घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के करहरा कलां गांव की है। जहां रहने वाली 40 वर्षीय क्रांति को परिजनों ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। जहां घायल क्रांति बताती है कि उसके ही इकलौते पुत्र ने मारपीट कर घायल कर दिया है। बताता जाता है कि उसका पुत्र सत्येंद्र शराब और जुआ का लती है जिसके चलते आए दिन घर में विवाद और मारपीट करता है।

कलयुगी पुत्र ने शराब और जुआ के लिए मां से 50 हजार रुपए मांगे जिसे न देने पर वह हैवान हो गया और अपनी ही मां पर चाकू से हमला कर दिया चाकू हाथ में लगने से मां घायल हो गई, इससे भी उसका दिल नहीं भरा तो दूर डंडे से मां को बेरहमी से मारापीटा।

बेटा मौके से फरार हो गया

महिला की चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन और पड़ोसी बचाने पहुंचे तब कहीं पुत्र ने मां को छोड़ा और मौके से फरार हो गया। ऐसे में घायल महिला को परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे है जहां इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया गया और डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

घायल महिला का भतीजा रामकुमार बताया है कि उसका चचेरा भाई सत्येंद्र अक्सर घर में शराब के नशे में विवाद और मारपीट करता है अब रुपए न देने पर उसने चाची को बेहरमी से पीटकर घायल किया है। उसकी हरकतों से पूरा परिवार परेशान रहता है। इस मामले में कार्यवाही के लिए थाने शिकायत में शिकायत की गई जिसको लेकर घायल महिला के पुलिस ने बयान भी दर्ज किया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story