×

Mahoba News: बेटे ने बुजुर्ग पिता के क्रेडिट कार्ड से निकाले 1.45 लाख, भाइयों की जमीन भी फंसाई

Mahoba News: किशोरीलाल ने अपने बड़े पुत्र मूलचंद्र को उसके हिस्से की साढ़े तीन बीघा जमीन दानपत्र में दी जबकि अन्य तीन बेटों को साढ़े 8 बीघा जमीन दानपत्र में दी थी।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 20 Feb 2025 5:09 PM IST
Daughter withdraws Rs 1.45 lakh from elderly fathers credit card
X

बेटे ने बुजुर्ग पिता के क्रेडिट कार्ड से निकाले 1.45 लाख (Photo- Social Media)

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा के ज्योरैया ख्योरैया गांव में बड़े पुत्र द्वारा किए गए धोखे से परेशान बुजुर्ग पिता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। 85 वर्षीय किशोरीलाल ने अपने बड़े बेटे मूलचंद्र पर किसान क्रेडिट कार्ड के रुपए हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड से निकाले गए रुपये

किशोरीलाल ने अपने बड़े पुत्र मूलचंद्र को उसके हिस्से की साढ़े तीन बीघा जमीन दानपत्र में दी जबकि अन्य तीन बेटों को साढ़े 8 बीघा जमीन दानपत्र में दी थी। मूलचंद्र ने इसी जमीन पर पिता के नाम बने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाकर एक लाख 45 हजार रुपए निकाल लिए। उसने पिता से कहा कि यह राशि दूसरे बैंक में जमा करेगा। जब किशोरीलाल ने दूसरे बैंक में खाता चेक किया तो वहां मात्र 41 हजार रुपए थे।


छोटे भाई रामदास ने लगाया आरोप

इस धोखाधड़ी का असर अन्य तीन भाइयों - खेमचंद्र, मातादीन और रामदास पर भी पड़ा है। क्रेडिट कार्ड की वजह से जमीन बंधक होने से उनके नाम जमीन का दाखिल खारिज नहीं हो पा रहा है। छोटे भाई रामदास का आरोप है कि मूलचंद्र ने जानबूझकर ऐसा किया, ताकि भाइयों को जमीन की रजिस्ट्री न मिल सके।

पीड़ित पिता ने श्रीनगर थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे मूलचंद्र उन्हें धमकी दे रहा है। परेशान होकर किशोरीलाल ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और बड़े बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story