×

Mahoba News: तेज रफ़्तार बोलेरो ने मॉर्निंग वॉक पर बुजुर्गों पर चढ़ा दिया वाहन, हुआ फरार

Mahoba News: डॉक्टर ने एक वृद्ध को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत नाजुक होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 10 Dec 2024 1:55 PM IST
Mahoba News: तेज रफ़्तार बोलेरो ने मॉर्निंग वॉक पर बुजुर्गों पर चढ़ा दिया वाहन, हुआ फरार
X

तेज रफ़्तार बोलेरो ने मॉर्निंग वॉक पर बुजुर्गों पर चढ़ा दिया वाहन   (photo: social media )

Mahoba News: महोबा में मॉर्निंग वॉक पर निकले दो वृद्ध व्यक्तियों को तेज रफ्तार बोलेरो कार ने रौंद डाला। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद भाग रहे वाहन ने एक छात्रा को भी टक्कर मारकर घायल किया है। आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों खून से लथपथ व्यक्तियों और घायल छात्रा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने एक वृद्ध को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत नाजुक होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि छात्रा का उपचार किया चल रहा है। हादसा घटित करने वाले वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

दरअसल, आपको बता दें कि हिट एंड रन की यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस के पास घटित हुई है। बताया जाता है कि सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक पर निकले दो व्यक्तियों को तेज रफ्तार बोलोरो कार ने टक्कर मारी है। शहर के सुभाष नगर मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय दुर्गादीन पुत्र जमुना प्रसाद अपने मित्र 65 वर्षीय बैजनाथ यादव पुत्र डमरू के साथ रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। दोनों बुजुर्ग साथी जैसे ही सड़क किनारे पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस के पास पहुंचे तभी वहां से गुजरी तेज रफ्तार एक बोलेरो कार ने दोनों को बुरी तरह टक्कर मार कर रौंद डाला और भागने के दौरान कोचिंग जा रही 20 वर्षीय छात्रा शिल्पी पुत्री दिलीप पचौरी को भी टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हिट एंड रन की घटना को अंजाम देकर चालक वाहन सहित फरार हो गया है। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने 65 वर्षीय बैजनाथ यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल साथी बुजुर्ग दुर्गादीन को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, तो छात्रा का भी इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है। जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस के पास सड़क हादसा

इस मामले को लेकर को सीओ सिटी दीपक दुबे बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस के पास सड़क हादसा घटित हुआ है, लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा बुजुर्ग घायल है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है वही हादसा करने वाले वाहन की पहचान कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।




Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story