TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mahoba Crime News: गड़े धन की लालसा में वृद्ध तांत्रिक की हत्या, काली मंदिर के हवन कुंड में मिला शव, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Mahoba Crime News: जमीन में गड़े धन की खुदाई के लिए तांत्रिक की हत्या हुई है और हत्यारे शव को फेंक कर मौके से फरार हो गए है। गांव के बाहर बने मंदिर के हवनकुंड में तांत्रिक का शव पड़ा हुआ मिला।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 18 Nov 2024 3:43 PM IST
Old Tantrik murdered for greed of money, dead body found, police filed case
X

धन की लालसा में वृद्ध तांत्रिक की हत्या, मिला शव, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ( मृतक तांत्रिक की फाइल फोटो) : Photo- Newstrack

Mahoba Crime News: महोबा जनपद में गड़े धन की लालसा में एक वृद्ध तांत्रिक की हत्या कर शव काली माता प्राचीन मंदिर के हवन कुंड में फेंक कर हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। घटित इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। तांत्रिक की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं मृतक तांत्रिक के परिजनों की तहरीर के आधार पर दो नामजद हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

गड़े धन को पाने के लिए तांत्रिक की हत्या

दरअसल आपको बता दें कि जमीन में गड़े धन की खुदाई के लिए तांत्रिक की हत्या हुई है और हत्यारे शव को फेंक कर मौके से फरार हो गए है। दिल दहला देने वाली यह वारदात जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत बारात पहाड़ी गांव की है। जहां गांव के बाहर बने मंदिर के हवनकुंड में तांत्रिक का शव पड़ा हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि मृतक 65 वर्षीय हरचरण अहिरवार पुत्र मिहीलाल पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बैंदों का निवासी है जो तंत्रमंत्र का काम करता था।

मृतक का पुत्र रामभरोसे ने बताता है कि उसका पिता गांव में झाड़फूंक और तंत्रमंत्र के लिए चर्चित तांत्रिक थे। बीती 15 नवंबर को बारात पहाड़ी गांव निवासी वीरेंद्र और प्रताप नामक दो लोग गांव में भंडारा होने की बात कहकर साथ ले गए थे। तांत्रिक का शव बीती शाम बारात पहाड़ी गांव के बाहर बने पकाली माता प्राचीन मंदिर के हवनकुंड में शव पड़ा हुआ मिला है।

लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या

शव के पास लाठी और टॉर्च मिलने पर ग्रामीणों की सूचना पर मौके में शिनाख्त कर मृतक को पहचान लिया। जिसके बाद पता चला कि तंत्रमंत्र के चक्कर में हत्या हुई है। चर्चा है कि हत्यारोपी गांव के बाहर बने प्राचीन मंदिर के पास गड़े धन को पाने के लिए तांत्रिक को अपने साथ ले गए थे मगर धन न मिलने के कारण हुए विवाद में लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम कराया है। इस मामले को लेकर सीओ सीटी दीपक दुबे बताते है कि वृद्ध की हत्या की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के परिजनों ने हत्या होने की बात कहीं है जिसमें तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस हर पहलू से जांच कर आगे कार्यवाही करेगी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story