×

Mahoba News: तालाब में मछली चोरी के पैसे की "खूनी पार्टी" चार दिन बाद मिला चौकीदार का शव

Mahoba News: चौकीदार पिछले चार दिनों से लापता था। ग्रामीणों का आरोप है कि साथी चौकीदार और उसके पांच साथियों ने विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शुरुआती जांच में रवि की मौत को नाव से गिरने का हादसा माना है

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 9 Dec 2024 8:37 PM IST
Mahoba News ( Pic- Newstrack)
X

Mahoba News ( Pic- Newstrack)

Mahoba News: महोबा जिले में मछली चोरी के पैसे के बंटवारे ने एक खौफनाक मोड़ ले लिया। 45 वर्षीय चौकीदार का शव तालाब में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। चौकीदार पिछले चार दिनों से लापता था। ग्रामीणों का आरोप है कि साथी चौकीदार और उसके पांच साथियों ने विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शुरुआती जांच में रवि की मौत को नाव से गिरने का हादसा माना है हालांकि, चार दिन तक लापता रहने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई खोजबीन न करना सवाल खड़े कर रहा है। चौकीदार का शव तालाब में मिलने से डर और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

मामला महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के बहिंगा गांव का है। जहां बांदा जनपद निवासी 45 वर्षीय रवि प्रजापति तालाब में चौकीदारी का काम करता था। इस तालाब में बड़ी मात्रा में मछली पालन का काम किया जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब की रखवाली के लिए ठेकेदार द्वारा दो चौकीदार तैनात किए गए थे। आरोप है कि दोनों चौकीदारों ने मिलकर चोरी की मछलियां बेचीं और पैसे के बंटवारे के लिए रात में अपने पांच साथियों के साथ पार्टी की। पार्टी में विवाद इतना बढ़ गया कि रवि की हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि घटना वाली रात चीख-पुकार की आवाजें सुनी गईं, और तभी से रवि लापता था। आखिरकार, चार दिन बाद उसका शव तालाब से बरामद हुआ। ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर हत्या की आशंका जताई है और साथी चौकीदार सहित पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगाए है

पुलिस ने शुरुआती जांच में रवि की मौत को नाव से गिरने का हादसा बताया है। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार चार दिन तक लापता रहने के बावजूद पुलिस द्वारा शव खोजने ने नाकाम रही है। ग्रामीणों ने खन्ना थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। वहीं इस मामले में सीओ दीपक दुबे ने बताया कि चौकीदार के लापता होने की सूचना मिली थी जिसपर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।तालाब में चौकीदार का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया है । सवाल है कि क्या मछली चोरी के पैसों के पीछे रवि की मौत एक सुनियोजित हत्या है? इन सवालों के जवाब पुलिस की जांच पर निर्भर करेंगे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story