×

Mahoba News: सूने मकान पर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम,लाखों के आभूषण लेकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

Mahoba News: चोर इतने शातिर थे कि घर में रख चिल्लर छोड़ गए।आज जब परिजन घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा देख सभी के होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो सोने-चांदी के जेवर और ढाई लाख की नगदी गायब मिली।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 9 Dec 2024 4:36 PM IST
Mahoba News ( Pic- Newstrack)
X

Mahoba News ( Pic- Newstrack) 

Mahoba News: महोबा में सूने घर को पाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घर में रखे ढाई लाख रुपए की नगदी सहित तकरीबन 15 लाख रुपए कीमत के जेवरातों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए। चोर इतने शातिर थे कि घर में रख चिल्लर छोड़ गए।आज जब परिजन घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा देख सभी के होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो सोने-चांदी के जेवर और ढाई लाख की नगदी गायब मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


सुभाष नगर इलाके के बीजानगर रोड का यह मामला है। जहां बताया जाता है कि तेज प्रताप सिंह पुत्र पहलवान सिंह अपने परिवार के साथ निवास करते है। तेजप्रताप महोबा के पोस्ट ऑफिस में एमटीएस के पद पर तैनात है, जबकि उनकी पत्नी सीमा बतौर शिक्षामित्र काम करती है। पूरे परिवार के साथ सभी रिश्तेदारी में दमौरा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा में शामिल होने के लिए गए थे। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। सूने घर को पाकर अंदर घुसे चोर नगदी सहित सोने चांदी के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए।


जबकि घर में रखे चिल्लर को छोड़ गए है। परिजन बताते हैं कि जब पुत्री पूनम कोचिंग जाने के लिए आज घर पहुंची तो मकान का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल अपने माता-पिता सहित परिजनों को सूचना दी तो वही चोरी की वारदात होने की खबर पर शहर कोतवाल अर्जुन सिंह सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे है। जहां आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। देखा गया कि घर पर रखी ढाई लाख रुपए की लगती और लगभग 15 लख रुपए कीमत के जेवर चोरी हो गए। जिसमें दो सोने के हार, तीन सोने की चेन चार कंगन, 7 अंगूठी, दो जोड़ी पायल और 4 झुमकी बैंदी शामिल है।चोरी की तहरीर थाने में दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच और कार्रवाई की बात कह रही है। इस मामले को लेकर शहर कोतवाल अर्जुन सिंह बताते हैं कि चोरी की सूचना पर मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। परिजनों द्वारा दी गई के तहरीर के आधार पर आगे जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का अनावरण किया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story