×

Mahoba News: पुराने विवाद के चलते दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, तीन हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम

Mahoba News: आरोप है कि पवन रावत को पकड़कर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इससे पहले पवन कुछ समझ पाता अचानक तमंचे से फायर कर दिया।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 12 Feb 2025 5:05 PM IST
Mahoba News: पुराने विवाद के चलते दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, तीन हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम
X

पुराने विवाद के चलते दिनदहाड़े युवक को मारी गोली  (photo: social media )

Mahoba News: महोबा में पुराने विवाद के चलते एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ । जहां दिनदहाड़े तीन दबंगों ने गोली मारकर पत्रकार को घायल कर दिया। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस सहित सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए। जहां एक नामजद सहित तीन अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

आपको बताते चले कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मझलवारा गांव निवासी 32 वर्षीय पवन रावत पेशे से पत्रकार है, जो अपने मामा के यहां से वापस लौट रहा था। तभी रैपुरा मंडी के पास शौच क्रिया कर जैसे ही वह वापस लौटा तभी पहले से घात लगाए नरेंद्र कुशवाहा नामक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ अचानक हमलावर हो गया। आरोप है कि पवन रावत को पकड़कर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इससे पहले पवन कुछ समझ पाता अचानक तमंचे से फायर कर दिया। जिससे बचने के प्रयास में उसके उल्टे हाथ में गोली लग गई ।

मित्रों को गोली मारने की जानकारी दी

वारदात को अंजाम देखकर तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए। कॉल कर घायल ने अपने मित्रों को गोली मारने की जानकारी दी, जिसके बाद सभी उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानलेवा हमले की सूचना पर सीओ सिटी दीपक दुबे सहित शहर कोतवाली पुलिस की मौके पर पहुंच गई। घायल का अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया है। जहां डॉक्टर बताते हैं कि हाथ में गोली लगने से घाव गंभीर है और फ्रैक्चर भी है। पत्रकार की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल पत्रकार पवन रावत ने बताया कि आरोपी नरेंद्र कुशवाहा से उसका पुराना विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।

बहरहाल पुलिस ने घायल पत्रकार का बयान दर्ज कर उसे इलाज के लिए भेज दिया है। जबकि पुलिस नामजद आरोपी सहित दो अन्य हमलावरों की तलाश में जुटी है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story