×

Mahoba: बाइक सवार को 500 मीटर घसीटता ले गया ट्रक, युवक की दर्दनाक मौत

Mahoba: बेलाताल तिराहा पर स्थित साक्षी गार्डन के पास अचानक निकले तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक दो ट्रकों को टक्कर मार दी।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 4 Feb 2025 4:58 PM IST
mahoba news
X

mahoba news

Mahoba News: जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर-सागर हाईवे में हिट एंड रन का दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और इस दौरान एक बाइक सवार को 500 मीटर तक घसीट ले गया। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य बाइक में सवार दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर ट्रक को पकड़ लिया और आरोपी चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। दर्दनाक सड़क हादसे में मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा है।

आपको बता दें कि हिट एंड रन की दर्दनाक घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर-सागर हाईवे में घटित हुई हुई है। जहां बताया जाता है कि बेलाताल तिराहा पर स्थित साक्षी गार्डन के पास अचानक निकले तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक दो ट्रकों को टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देकर भागने के प्रयास में ट्रक चालक एक बाइक सवार को 500 मीटर घसीटता ले गया।

बताया जाता है कि इस हादसे में बिलरही गांव निवासी प्रमोद कुशवाहा को रौंदते हुए घसीटता ले जा रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद रुकवाया और आरोपी ट्रक चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि अन्य बाइक में सवार श्रीनगर निवासी धनीराम कुशवाहा और छत्रपाल भी घायल हुए है। सभी घायलों को पुलिस एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story