TRENDING TAGS :
Mahoba News: महाकुंभ श्रद्धालुओं के हादसे का दौर अभी भी जारी, सुबह-सुबह चार की मौत
Mahoba News: आज यानी शुक्रवार की सुबह ये लोग कार से वापस लौट रहे थे। कानपुर सागर हाईवे पर थाना कस्बा श्रीनगर के पास बने बरा नाला के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
Mahoba accident (photo: social media )
Mahoba News: महोबा के कानपुर-सागर हाईवे पर शुक्रवार को श्रीनगर के पास सड़क हादसा हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई। वहीं, एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक एक ट्रक ने महाकुंभ से लोट रहे श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मार दी। कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब 50 मीटर तक घसीटती हुई चली गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हासके का जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हिनौती सड़क बैसरिया राेड भोपाल के रहने वाले नरेश नागर पुत्र सिद्धनाथ, अवधेश नागर पुत्र बाबूलाल कई लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे। आज यानी शुक्रवार की सुबह ये लोग कार से वापस लौट रहे थे। कानपुर सागर हाईवे पर थाना कस्बा श्रीनगर के पास बने बरा नाला के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इससे सड़क पर 50 मीटर तक कार घसीटती हुई चली गई। कार में सवार चार लोगों में से तीन कगी मौत हो गई। वहीं, 23 वर्षीय महिला पूजा नागर निवासी अरनिया माता थाना नीमच जिला राजगढ़ प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की वजह से हाइवे पर लंबा जाम लग गया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन मशीन से सड़क से अलग हटाया गया। इसके बाद यातायात सुचारू रूप से चल सका।
चंदौली में भी बड़ा हादसा
चंदौली जनपद के नौगढ़ क्षेत्र के जय मोहनी पोस्ता के समीप बीती रात ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर होने से दो महिला सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौत की सूचना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मत जा वहीं प्रशासन भी हलकान हो गया, चंदौली और सोनभद्र के बॉर्डर का एरिया होने के कारण पुलिस भी परेशान रही, बोलेरो में सभी लोग पश्चिम बंगाल के निवासी थे,सवार छः लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार सोनभद्र के जिला चिकित्सालय में चल रहा है।