TRENDING TAGS :
Mahoba News: त्रयोदशी कार्यक्रम से काम कर लौट रहे चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
Mahoba News: महोबा में त्रयोदशी कार्यक्रम में काम करके घर लौट रहे चाचा-भतीजे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
Mahoba News: महोबा में त्रयोदशी कार्यक्रम में काम करके घर लौट रहे चाचा भतीजे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है । एक साथ सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत से परिजनों में दुख का पहाड़ टूट गया है।
कैसे हुआ हादसा
मामला चरखारी थाना क्षेत्र के मुस्कुरा मार्ग की है, जहां पुलिस को सड़क किनारे खून से लतपथ एक अज्ञात व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा, तो वहां दो व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों की पहिचान शंकर बसोर और कल्ला बसोर निवासी काशीराम कालौनी खरेला के रूप में हुई है।
परिवार में छाया मातम
बताया जाता है कि दोनों आपस में चाचा भतीजे हैं और एक त्रयोदशी कार्यक्रम में पत्तल उठाने का काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई । इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने आरोपी वाहन चालक पर कार्यवाहीं की मांग की है वहीं पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुट गई है ।