TRENDING TAGS :
Mahoba News: एक तरफ भतीजी की शादी तो दूसरी तरफ चाचा की मौत, परिवार की खुशियां बदली मातम में
Mahoba News: परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। दुल्हन बनी कविता ने आंसुओं के साथ अपने चाचा को श्रद्धांजलि दी। परिवार ने किसी तरह कविता की विदाई की रस्म पूरी की और फिर धर्मपाल की अंतिम क्रिया की तैयारियां शुरू कीं।
एक तरफ भतीजी की शादी तो दूसरी तरफ चाचा की मौत (Photo- Social Media)
Mahoba News: भतीजी की शादी में चाचा की मौत से परिवार में मातम छा गया, खेत में सिंचाई के दौरान ठंड से 45 वर्षीय किसान की मौत हो गई, भतीजी की विदाई के बाद चाचा की चिता से परिवार की खुशियां मातम में बदल ।
बुंदेलखंड के महोबा में एक दर्दनाक घटना ने शादी के खुशी के माहौल को गम में बदल दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुढ़हरा गांव में 45 वर्षीय किसान धर्मपाल की भतीजी कविता की शादी चल रही थी। भंवर की रस्म के दौरान जब सभी धर्मपाल को बुला रहे थे, वह फसल की सिंचाई के लिए खेत चले गए और फिर उनकी मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया।
खेत में अकड़ा हुआ शव मिला
बताया जाता है कि अगली सुबह जब अन्य रस्मों के लिए धर्मपाल की तलाश हुई, तो उनके बेटे हरिओम और परिजनों को खेत में उनका अकड़ा हुआ शव मिला। चिकित्सकों की प्रारंभिक जांच में अत्यधिक ठंड के कारण मौत होने की बात सामने आई है।
इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। दुल्हन बनी कविता ने आंसुओं के साथ अपने चाचा को श्रद्धांजलि दी। परिवार ने किसी तरह कविता की विदाई की रस्म पूरी की और फिर धर्मपाल की अंतिम क्रिया की तैयारियां शुरू कीं।
एक तरफ भतीजी की विदाई तो वहीं दूसरी ओर चाचा के चिता की तैयारी
एक ही परिवार में विदाई और चिता की तैयारी ने गांव में मातम का माहौल बना दिया है। एक तरफ जहां भतीजी की विदा की गई तो वहीं दूसरी ओर चाचा के चिता की तैयारी से परिवार में ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।