×

Mahoba News: पत्नी के मोबाइल पर अनजान नंबर से आया कॉल, पति ने कुल्हाड़ी और लाठी से पीटा

Mahoba News: पीड़िता बताती है कि उसके मोबाइल पर अननोन कॉल आने पर उसका पति मंगल भड़क उठा और पत्नी को बेहरमी से मारा पीटा। महिला ने बताया कि उसके मोबाइल पर सिर्फ अननोन कॉल आया था।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 25 Feb 2025 4:44 PM IST
unknown Call on wife mobile husband beat with ax and stick Mahoba Crime News in hindi
X

पत्नी के मोबाइल पर अनजान नंबर से आया कॉल, पति ने कुल्हाड़ी और लाठी से पीटा (Photo- Social Media)

Mahoba News: महोबा में पत्नी के मोबाइल में अननोन कॉल आने पर भड़के पति ने पत्नी को लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। गंभीर रूप से घायल विवाहिता को इलाज के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पति की इस हैवानियत से पत्नी बेहद डरी हुई है। लहूलुहान अवस्था में महिला का इलाज किया जा रहा है। इस घटना को लेजर महिला अब अपने पति के खिलाफ कार्यवाही चाहती है।

दरअसल, आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद के चरखारी कोतवाली कस्बा क्षेत्र के जयंत नगर इलाके का है। जहां रहने वाली सोनम को लहूलुहान अवस्था में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है।

अननोन कॉल पर भड़का पति

पीड़िता बताती है कि उसके मोबाइल पर अननोन कॉल आने पर उसका पति मंगल भड़क उठा और पत्नी को बेहरमी से मारा पीटा। महिला ने बताया कि उसके मोबाइल पर सिर्फ अननोन कॉल आया था इसी बात पर नाराज पति ने शक करते हुए उसके साथ मारपीट की है।

आपसी विवाद शांत होने के बावजूद आज फिर पति भड़क उठा और फिर देखते ही देखते डंडे से पत्नी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया है यही नहीं कुल्हाड़ी से भी इस कदर मारा पीटा की पत्नी मरणासन्न हो गई।

पुलिस ने बताया- तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी

तत्काल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। खून से लथपथ महिला ने रो रोकर हैवान बने पति की करतूत बताई है। इस मामले में शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी शिकायत नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story