TRENDING TAGS :
Mahoba News: यूपी बोर्ड परीक्षा की पूरी हुई तैयारी, 32 केंद्रों पर 22 हजार से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, सीसीटीवी से होगी निगरानी
Mahoba News: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में 32 केंद्र स्थापित किए गए हैं। महोबा में 15, चरखारी में 05, कुलपहाड़ में 12 केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा की पूरी हुई तैयारी, 32 केंद्रों पर 22 हजार से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा (Photo- Social Media)
Mahoba News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड प्रयागराज की 24 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं की महोबा प्रशासन ने तैयारियाँ पूर्ण कर ली है। जिले में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 22318 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने जा रहे है । शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में 32 केंद्र स्थापित किए गए हैं।
महोबा में 15, चरखारी में 05, कुलपहाड़ में 12 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन सभी केन्द्रों को तीन जोन में विभाजित किया गया है। जिनमें तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 32 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 32 केंद्र व्यवस्थापक 32 ,उपकेंद्र व्यवस्थापक दल कड़ी निगरानी करेंगे ।
महोबा जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड की आगामी 24 फरवरी से से शुरू हो रही परीक्षाओ को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है ।
महोबा जिले में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में 22318 कुल छात्र छात्राएं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। जिनके लिए जिले में कुल 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी जगह सुरक्षा सहित केंद्र प्रभारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है तथा जिला स्तर पर विभागीय कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो गया है। सीसीटीवी कैमरो की कड़ी निगरानी के बीच दोनों पारियों की परीक्षा सकुशल तरीके से संपन्न कराई जाएगी।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रहेगी प्रश्न पुस्तिका
परीक्षा केन्द्रों के अलावा उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पुस्तिका की भी कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था है। जिले के कंट्रोल रूम को प्रदेश के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। परीक्षाओं की सुविधाओं को लेकर विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों से बस सुचारू रूप से चलाने की अपील की गई है। 24 फरवरी से आयोजित होने वाली प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक संपन्न होगी जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2 से 5:15 तक संपन्न होगी।