×

Mahoba News : 'गैंग का नाम 'सावधान सिंह', काम वाहनों की चोरी', पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Mahoba : महोबा पुलिस ने चार माह पूर्व किराए के बहाने हुए ट्रैक्टर चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा कर गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 13 Jan 2025 7:35 PM IST
Mahoba News
X
वाहन चोर गैंग का खुलासा (Pic - Social Media)

Mahoba News : अगर आप ट्रैक्टर किराए में देते हैं तो जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि बुंदेलखंड के महोबा में एक "सावधान सिंह" की गैंग ऐसी सक्रिय हुई है कि सभी हैरत में हैं। महोबा पुलिस ने चार माह पूर्व किराए के बहाने हुए ट्रैक्टर चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा कर गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास है।

बता दें कि मामला सितंबर 2024 का है, जब पनवाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ निवासी रंजीत का ट्रैक्टर चोरी हुआ था। तीन अज्ञात व्यक्तियों ने पनवाड़ी से महोबा भाडे़ के लिए चालाक सहित ट्रैक्टर किराए पर लिया था। रास्ते में उन्होंने चालक को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए थे। चोरी के इस अनोखे मामले को एसपी पलाश बंसल ने गंभीरता से लिया था और इसके खुलासे के लिए एसओजी सहित थाना पुलिस की टीम गठित की गई थी। इसी संयुक्त टीम ने सोमवार को नकरा बॉर्डर से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को जब गिरफ्तार किया तो पूछताछ में गैंग बनाकर ट्रैक्टर चोरी करने का मामला सामने आया है।

पकड़े गए आरोपियों में कानपुर देहात का सावधान सिंह उर्फ छोटे (26), औरैया का दारा सिंह उर्फ पिंटू (32) और कानपुर देहात का अंबरीश उर्फ बल्लू उर्फ बलराम (35) शामिल हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों के पास से चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद किए गए। इसके अलावा अंबरीश के पास से एक स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल भी बरामद की गई, जिसके कोई वैध कागजात नहीं मिले। मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

वाहन चोर गैंग का खुलासा (Pic - Social Media)

बता दें कि अनोखे तरीके से ट्रैक्टर चुराने का मास्टरमाइंड सावधान सिंह है जो अपने दोनों साथियों दारा सिंह और अम्बरीस के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करते थे। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story