×

Mahoba News : जुएं में जमा पूंजी हारने से परेशान युवक ने लगाई फांसी, दिल्ली से मजदूरी कर लौटा था अपने गांव

Mahoba News : प्रदेश के महोबा में घर की माली हालत खराब होने के बीच जुआ हारने से आहत एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इकलौते पुत्र के जान देने से परिवार में कोहराम मच गया।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 20 July 2024 10:34 PM IST
Mahoba News : जुएं में जमा पूंजी हारने से परेशान युवक ने लगाई फांसी, दिल्ली से मजदूरी कर लौटा था अपने गांव
X

Mahoba News : प्रदेश के महोबा में घर की माली हालत खराब होने के बीच जुआ हारने से आहत एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इकलौते पुत्र के जान देने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सूपा गांव का है, जहां जुआ में रकम हारने से परेशान युवक ने फांसी के फंदे में झूल कर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि गांव निवासी दिव्यांग गयादीन का इकलौता पुत्र पुष्पेंद्र सिंह राजपूत दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। तीन वर्ष पूर्व ही उसका विवाह बरखेड़ा गांव निवासी खुशबू से हुआ था। दिल्ली में मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाला पुष्पेंद्र कुछ दिन पूर्व ही खेती में पिता का हाथ बंटवाने के लिए गांव आया था। दिल्ली से मजदूरी कर कमाई रकम जुएं में हार बैठा।

जुएं में हार गया था रकम

बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व गांव में ही जुआं में हजारों रुपए की नकदी हार बैठा। यही नहीं, उसने अपना मोबाइल भी गिरवी रख दिया। जुएं में रकम हारने से युवक परेशान रहने लगा और कई बार इस बाबत अपने पिता से भी बताया। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के साथ-साथ जुएं में हजारों रुपए हारने से परेशान युवक ने घर में ही साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने जब उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो सभी के होश उड़ गए। परिजन उसे फंदे से उतारकर अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रो कर हाल खराब

पिता गयादीन ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब चल रही थी। इस बीच उसका पुत्र हजारों रुपए जुएं में हार बैठा, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या की है। इकलौते पुत्र की मौत हो जाने से परिवार में मातम है। मृतक उसकी पत्नी, मां, बहन और बेटे अभि राजपूत का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story