×

Mahoba News: जहरीला पदार्थ खाने से युवक की संदिध मौत, पत्नी व ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

Mahoba News: परिवार ने पत्नी व ससुरालियों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

Imran Khan
Report Imran Khan
Published on: 25 Sept 2023 8:58 PM IST
Youth dies after consuming poisonous substance
X

Youth dies after consuming poisonous substance

Mahoba News: महोबा में जहरीला पदार्थ खाने से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार ने ससुर से रुपए के लेनदेन और पत्नी को ना भेजे जाने के चलते हुए विवाद में मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिलाए जाने का आरोप लगाया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार ने पत्नी व ससुरालियों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

दरअसल, यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मिल्कीपुर इलाके का है। जहां बजरिया रेलवे फाटक के पास एक युवक मरणासन्न अवस्था में पड़ा मिला जिसकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई है। परिवार ने पत्नी सहित ससुरालियों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। महोबा शहर के मोहल्ला मिल्कीपुरा में रहने वाली विधवा महिला शाकरा ने शहर कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने चार माह पूर्व अपने 25 वर्षीय पुत्र रईस का विवाह चरखारी कस्बे के मोहल्ला सुदामापुरी में रहने वाली रज्जो पुत्री लल्लू के साथ किया था। मृतक का भाई सईद का आरोप है कि उसके मृतक भाई रईस ने अपने ससुर लल्लू को 7 लाख रुपए उधार दिए थे और बीते रोज वह अपनी पत्नी रज्जो को लेने के लिए ससुराल गया था। मृतक के परिजन आरोप लगाते हैं कि ससुर ने 7 लाख रुपए को लेकर अपने दामाद से विवाद किया और पत्नी को ससुराल भेजने से ही मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।

मारपीट और जहर खिलाने का आरोप

आरोप है कि युवक को जहरीला पदार्थ खिलाकर पत्नी और ससुरालयों ने बेरहमी से मारपीट की और उसे मरणासन्न अवस्था में बजरिया इलाके के रेलवे फाटक के पास छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने जब रईस को अचेत अवस्था में पड़ा देखा तो परिवार को सूचना दी गई। सभी लोग उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां नाजुक हालत होने पर रेफर के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। युवक की मौत होने के बाद परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली पुलिस पत्नी रज्जो सहित ससुर लल्लू, सास मुन्नी, साला सोहिल, साली लवली और साडू कल्लू के नामजद तहरीर देकर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।

वहीं, दूसरी तरफ आरोपी पत्नी रज्जो का कहना है कि उसके पति की मौत की जिम्मेदार वह नहीं है उसपर और उसके मायके पक्ष पर बेबुनियाद आरोप लग रहे है। उसका पति जुआ में 4 लाख रुपए हारने से परेशान थे। मौत की क्या वजह है ये वो नही जानती। वही इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार ने तहरीर दी है जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story