×

बरेली गैंगरेप-मर्डर: जानवरों के साथ भी दरिंदगी कर चुका है मुख्य आरोपी

Newstrack
Published on: 1 Feb 2016 12:46 PM IST
बरेली गैंगरेप-मर्डर: जानवरों के साथ भी दरिंदगी कर चुका है मुख्य आरोपी
X

बरेली: बरेली के नबावगंज में दो दिन पहले हुए गैंगरेप और मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दलित बच्ची से दरिंदगी का मुख्य आरोपी मुरारी गिरफ्तार हो गया है। दूसरा आरोपी उमाकांत अभी फरार है। मुरारी पहले दो जानवरों और एक नाबालिग लड़के के साथ भी कुकर्म कर चुका है।

बच्ची से की थी दरिंदगी

-नवाबगंज में 10 साल की दलित लड़की के साथ शनिवार को गैंगरेप हुआ।

-दरिंदो ने रेप के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी भी ठूंस दी।

-लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और सरसों के खेत में फेंक दिया।

क्या कहती है पुलिस?

-एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया कि आरोपी मुरारी क्रिमिनल बैकग्राउंड का है।

-पुलिस ने आरोपी को उसके भाई की सूचना के बाद नवाबगंज इलाके से गिरफ्तार किया।

-उसने मासूम की हत्या इसलिए की थी ताकि लोगों के सामने उसका सच ना आए।

-पुलिस के मुताबिक, मुरारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story