TRENDING TAGS :
Mainpuri By Election: इटावा के डीएम एसएसपी पर भड़की सपा, निर्वाचन आयोग से दोनों को हटाने की मांग
Mainpuri By Election: इनके रहते स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराया जाना सम्भव नहीं है।
Mainpuri By Election SP accuses Etawah District Magistrate and Superintendent of Police of misuse of administrative rights
Mainpuri By Election: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल ने आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ से भेंट कर उन्हें मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जनपद इटावा के जिलाधिकारी अविनाश कुमार राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह द्वारा पद व प्रशासनिक अधिकारों का दुरुपयोग किए जाने की शिकायत करते हुए उन्हें तत्काल निर्वाचन कार्यों से हटाये जाने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि उक्त अधिकारी जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों, ब्लाक प्रमुखों, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों, बीडीसी सदस्यों पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अनुचित दबाव बना रहे हैं जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। इनके रहते स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराया जाना सम्भव नहीं है। सपा ने अपने आरोप में कहा है कि ऐसा न करने पर इन लोगों को गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी जा रही है। सपा ने कहा कि जनपद के दोनों अधिकारी अपने पदों का दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें हटाए बगैर निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में माता प्रसाद पाण्डेय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उ0प्र0, नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष, राजेन्द्र चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार, रविदास मेहरोत्रा विधायक तथा के.के. श्रीवास्तव शामिल थे।
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी सीट पर उपचुनाव में सपा द्वारा डिंपल यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से रघुराज शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है। दोनों पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।