×

Mainpuri Lok Sabha bypoll: गहनों की शौकीन डिंपल यादव, नहीं है एक भी कार, इतने करोड़ की हैं मालकिन

Mainpuri Lok Sabha bypoll: मैनपुरी लोक सभा सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

Anant kumar shukla
Published on: 15 Nov 2022 12:00 PM IST
Dimple Yadav
X

डिंपल यादव (photo: social media )

Mainpuri Lok Sabha bypoll: सादगी से नजर आने वाली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव गहनों की शौकीन हैं। उनके पास लगभग 3 किलो सोने के साथ 203 ग्राम मोती और हीरे हैं। चल और अचल संपत्ति की बात करें तो इसमें भी डिंपल यादव करोड़पति हैं। डिंपल यादव ने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई कंप्लीट की है और उनके पास कोई वाहन नहीं है, जबकि उनके पति अखिलेश यादव के पास उनसे अधिक संपत्ति है।

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोक सभा सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति की जानकारी दी। शपथ पत्र में बताया कि उनके पास 2774.64 ग्राम सोने के आभूषण है जबकि पति के पास कोई भी आभूषण नहीं हैं। यदि चल अचल संपत्ति की बात करें तो डिंपल यादव के पास 4.62 करोड़ 71 हजार की चल संपत्ति है और ₹9.61 करोड़ 98 हजार की अचल संपत्ति है। इस प्रकार डिम्पल यादव कुल 14.24 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। यदि अखिलेश यादव की बात करें तो वे 25.55 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

अलग-अलग बैंक खातों में जमा है इतनी राशि

डिंपल यादव के पास अलग-अलग बैंकों में कुल आठ खाते हैं। जिसमें से बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा में ₹46,32,667 एचडीएफसी बैंक इटावा में ₹20,90,358 और 3,82,236 रुपये की एफडीआर भी हैं, उनके पास पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा में ₹11,68,256 ऑटोस्वीप एफएफडी है, एसबीआई बैंक दिल्ली में ₹54,31,212, एक्सिस बैंक लखनऊ के खाते में ₹78,19,981, सिटी बैंक लखनऊ में ₹32,82,846, आईसीआईसीआई बैंक लखनऊ में कुल तीन खाता है- पहले खाते में ₹9,349, दूसरे खाते में ₹96,311 और तीसरे खाते में ₹9,16,227, पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा के खाते में ₹29,269, बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा के खाते में कुल 2,63,787 रुपए जमा हैं।

गहनों का शौक

डिंपल यादव को गहनों का शौक है। उनके पास 59,76,000 रुपए के हीरे और मोती हैं। जबकि 2774 ग्राम सोने के गहने हैं। इसके अलावा वे अखिलेश यादव की संपत्ति में भी हिस्सेदार हैं। उनके लखनऊ में दो घर हैं, एक घर में उनका आधा हिस्सा है।

इतने रुपए का है लोन

डिंपल यादव पर एक्सिस बैंक से 14,26,500 रुपए और 17,26,500 रुपए का ऋण है। इसके अलावा उनके पास मुशायरा गांव में 50,40,060 रुपए की कृषि भूमि है। लखनऊ और सैफई में प्लाट भी हैं, जिसमें वे आधे की हिस्सेदार हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story