TRENDING TAGS :
Mainpuri News: पुलिस ने शराब माफियाओं पर कसी नकेल, भारी मात्रा में शराब सहित तीन माफिया गिरफ्तार
सोमवार को मैनपुरी जनपद में पुलिस ने कच्ची और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब माफियों गिरफ्तार किए गए।
Mainpuri News: सोमवार को मैनपुरी जनपद में पुलिस ने कच्ची और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय व अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियना के तहत प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार चैहान उपनिरीक्षक अंकित सिंह मय हमराह, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र, श्याम सुंदर, रणधीर, अजीत, रोहित द्वारा मुखबिर की सूचना पर मनोना की पुलिया थाना करहल से श्यामवीर पुत्र रामसेवक निवासी नगला देवी थाना करहल, प्रशांत यादव पुत्र रामदीन निवासी अहमदपुर, शैलेंद्र पत्र इंसाफ सिंह निवासी मीठेपुर को गिरफ्तार किया गया है।
इन शराब माफियों के पास से 9 पेटी देशी शराब गैर प्रांत अरुणाचल प्रदेश मार्का (कुल 432 पव्वे ) 3 पेटी, देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का ( कुल 144 पव्वे), एक पेटी, बिना रेपर देशी शराब (कुल 48 पव्वे), दो प्लास्टिक कट्टी में पांच पांच लीटर मिश्रित कच्ची शराब (रेक्टिफाइड) एक प्लास्टिक की बोरी में कुल 61 पव्वे देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का, एक प्लास्टिक की बोरी में 50 खाली पव्वे प्लास्टिक, 70 ढक्कन, एक रोल रैपर, एक रोल उत्तर प्रदेश मार्का, बारकोड चिट, करीब 2 किलो यूरिया, एक कार यूपी 80 एयू 1002 हौंडा सिटी बरामद हुई। जिसके बाद सभी माफियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।