×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mainpuri News: नेताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई पहुंची भारी भीड़, गाड़ियों का दिखा लम्बा काफिला

Mainpuri News: भारी भीड़ सैफई पहुंच रही है, कई किलो मीटर तक गाड़ियों का लम्बा काफिला लगा हुआ है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 11 Oct 2022 9:28 AM IST (Updated on: 11 Oct 2022 10:01 AM IST)
Mainpuri news
X

नेताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई पहुंची भारी भीड़ 

Mulayam Singh Yadav Antim Sansakar: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इससे पहले नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए लाखों की संख्या उनके चाहने वाले उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच रहे हैं. हर ओर लोगों की भारी भीड़ और गाड़ियों की कतार नजर आ रही है. सफाई जाने वाले सभी रास्तों पर चारों तरफ गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई दे रहे हैं. हाईवे से लेकर गांव की पगडंडी तक लोगों की भीड़ और कार ही नजर आ रही है. मुलायम सिंह यादव के घर के चारों तरफ लोगों की इतनी भीड़ है कि पैर रखने की जगह नहीं बच रही है.

इस बीच कई वीआईपी के आने से भी वहां पुलिस और प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. आज अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत कई राज्यों के सीएम, मंत्री और दूसरे दलों के बड़े नेता श्रद्धांजलि देने से नहीं पहुंच रहे हैं. वीआईपी लोगों के साथ ही आम लोग भी नेताजी के दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए हैं. सभी को इंतजार है कि वह भी अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन कर सकें.

नेताजी का पार्थिव शरीर सफाई मेला ग्राउंड में सुबह 10:00 बजे से अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. कल शाम जैसे ही नेता जी का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा वहां पहले से ही मौजूद हजारों लोगों की भीड़ नेताजी अमर रहे के नारे लगाते रहे. पूरी रात उनके समर्थक सैफई में डटे रहे. मुलायम सिंह के सबसे खास साथी और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान अपनी तबीयत की वजह से आज सुबह अपने प्रिय मित्र के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. बेटे अब्दुल्ला के साथ आजम खान अखिलेश यादव से मिले और मुलायम सिंह यादव को आखिरी विदाई दी. आजम कुछ देर तक मुलायम के पार्थिव शरीर के पास ही अखिलेश के साथ बैठे रहे और उन्हें निहारते रहे इस दौरान उनकी आंखें भी नम रही.



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story