×

Mainpuri News : नगर पंचायत की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को ईओ ने रुकवाया, आरोपी युवक को दी चेतावनी

Mainpuri News : नगर पंचायत की जमीन पर गांव का युवक अवैध कब्जा कर रहा था। निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था।

Praveen Pandey
Reporter Praveen PandeyPublished By Shraddha
Published on: 13 Jun 2021 11:07 PM IST
नगर पंचायत की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को ईओ ने रुकवाया
X

 नगर पंचायत की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को ईओ ने रुकवाया

Mainpuri News : नगर पंचायत (Nagar Panchayat) की जमीन पर गांव का युवक अवैध कब्जा (Illegal possession) कर रहा था। निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। मामले की शिकायत मिलते ही एसडीएम रतन वर्मा (SDM Ratan Verma), अधिशासी अधिकारी डा0 कल्पना बाजपेई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके आरोपी युवक को अवैध कब्जा करने से रोका और फिर से कब्जा करने पर एफआईआर (FIR) की चेतावनी दी गई।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला बरनाहल नगर पंचायत के ग्राम औरंगाबाद से जुड़ा हुआ है। अधिशासी अधिकारी डा0 कल्पना बाजपेई से शिकायत की गई थी कि औरंगाबाद का एक युवक नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहा है। अधिशासी अधिकारी डा0 कल्पना बाजपेई ने मामले से एसडीएम करहल रतन वर्मा को अवगत कराया।

इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम रतन वर्मा, अधिशासी अधिकारी डा0 कल्पना बाजपेई अपने साथ बरनाहल पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए। नगर पंचायत और तहसील के कर्मचारियों के साथ जमीन की नाप जोख कराई गई और नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा रुकवाया गया। जिस जमीन पर कब्जा हो रहा था। उसी जमीन के पास नगर पंचायत का नवीन भवन प्रस्तावित है।



Shraddha

Shraddha

Next Story