×

शतरंज में नारायण फिर बने स्टेट चैंपियन, अंडर-16 में भी कायम रखी अपनी बादशाहत

अंडर-16 स्टेट चैस प्रतियोगिता नाहिली घिरोर निवासी 14 वर्षीय नारायण चैहान ने चैम्पियनशिप जीत कर एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है।

Praveen Pandey
Reporter Praveen PandeyPublished By Ashiki
Published on: 5 Jun 2021 10:33 PM IST
Narayan
X

शतरंज में नारायण फिर बने स्टेट चैंपियन (Photo-Social media)

घिरोर/मैनपुरी: 4 से 5 जून के मध्य खेली गई अंडर-16 स्टेट चैस प्रतियोगिता नाहिली घिरोर निवासी 14 वर्षीय नारायण चैहान ने चैम्पियनशिप जीत कर एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। दो दिन पहले ही नारायण चैहान ने अंडर-18 स्टेट चैम्पियनशिप भी जीती थी। लगातार दो स्टेट चैम्पियनशिप जीतना नारायण की प्रतिभा, लगन और मेहनत को दर्शाता है।

अंडर-16 स्टेट चैस चैम्पियनशिप में प्रदेश के लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, बनारस, सोनभद्र, बरेली, मुरादाबाद, फैजाबाद, आगरा जैसे बड़े शहर के साथ मैनपुरी से नारायण चैहान ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के कुल 34 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में दो दिन में कुल छः राउंड खेले गए, जिसमें नारायण ने पहला गेम ड्रा खेलने के बाद लगातार पांच गेम जीतकर कुल 5.5 अंक अर्जित कर चैम्पियनशिप जीती।

नारायण चैहान ने पांचवे राउंड में लखनऊ के मेधांश सक्सेना व छठे राउंड में गाजियाबाद के अर्नव धमीजा को रोमांचक मुकाबलों में हराकर नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता हासिल की। नारायण चैहान के स्टेट चैम्पियन बनने पर एसडीएम अनिल कुमार कटियार, तहसीलदार नरेंद्र सिंह यादव, थाना प्रभारी पहलवान सिंह, बीडीओ जितेंद्र कुमार, ईओ सुभाषचंद, निवर्तमान ब्लॉक सत्यपाल सिंह यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश जाटव, कोच संजय दुबे, जिला शतरंज संघ के सचिव गजेंद्र चैहान, राकेश गुप्ता आदि ने बधाई दी और आने वाली स्टेट और नेशनल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।



Ashiki

Ashiki

Next Story