प्रधान प्रत्याशी को मिली चुनाव में जीत, लेकिन हार गईं जिंदगी की जंग

ऐसा जिले के इतिहास में पहली बार हुआ जब मतदान होने और मतगणना से पहले प्रधान प्रत्याशी की मौत हो गई।

Praveen Pandey
Reporter Praveen PandeyPublished By Suman Mishra
Published on: 3 May 2021 7:20 AM IST
मतगणना से पहले प्रधान प्रत्याशी की मौत
X

 सांकेतिक तस्वीर (साभार-सोशल मीडिया)

मैनपुरी: चुनाव (Election)की जंग जीतने से पहले ही प्रधान पद की महिला प्रत्याशी जिन्दगी की जंग हार गई। कुरावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत नगला ऊसर में मतदान के बाद बीमार हुई महिला प्रत्याशी (Female Candidate) की ऑक्सीजन लेवल (Oxygen Level )कम होने से मृत्यु हो गई थी।

ऐसा जिले के इतिहास में पहली बार हुआ जब मतदान होने और मतगणना से पहले प्रधान प्रत्याशी की मौत हो गई। प्रत्याशी पहले जिन्दगी की जंग हार गईं। मतगणना होने पर प्रत्याशी को जीत हासिल हुई। ग्राम पंचायत में जहां मातम का माहौल था वहां पर खुशी की कुछ किरण दिखाई दी है।

गौरतलब है कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला ऊसर से प्रधान पद के प्रत्याशी के रुप में पिंकी देवी पत्नी सुभाष चन्द्र चुनाव मैदान में थी। जो 19 अप्रैल को मतदान के दिन से रात्रि को बीमार हो गई। जिन्हे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजनों ने आगरा में भर्ती कराया। जहां से फिर फिरोजावाद एक प्राईवेट हॉस्पीटल में उपचार चला था। उसके बाद आराम न मिलने पर दोवारा फिर आगरा में एक प्राईवेट हॉस्पीटल में भर्ती कराया था। जहां पर ऑक्सीजन लेवल कम होने की बजह से प्रत्याशी की मृत्यु हो गई थी।

प्रधानी चुनाव में मिल गई जीत

महिला प्रत्याशी पिंकी देवी जहां चुनाव की जंग जीत गईं है। लेकिन उससे पहले ही वह जिन्दगी की जंग हार गईं थी। जिसके बाद से ग्राम पंचायत में मातम का माहौल था। मतगणना हुई तो दिवंगत प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्धदी चन्द्रावती को 115 मतो से पराजित कर दिया। पिंकी को कुल 388 मत प्राप्त हुए।

सांकेतिक तस्वीर(साभार-सोशल मीडिया)

मुरझाए हुए चेहरों पर आई कुछ खुशी

प्रत्याशी पिंकी देवी की मृत्यु के बाद जहां गांव में मातम का महौल व्याप्त हो गया है। चारों तरफ से केवल एक ही आवाज आती थी। कि हमने अपना एक होनहार जन प्रतिनिधि खो दिया है। हलांकि चुनाव में जीत नही मिली थी। लेकिन ग्राम पंचायत के मतदाता पहले ही उनकी जीत तय कर चुके थे। चुनाव में जीत मिलने के बाद मुरझाए हुए चेहरों पर खुशी की एक हल्की सी किरण दिखाई दी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story