×

मैनपुरी: ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार

मोबाइल से लोगो के पास कॉल करके जालसाजी करके खाते से रुपए निकाल लेने वाले गिरोह का मैनपुरी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

Shraddha
Published on: 11 April 2021 6:10 PM IST
मैनपुरी: ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार
X

फोटोज (सोशल मीडिया)

मैनपुरी। मोबाइल से लोगो के पास कॉल करके जालसाजी, चाल फरेव करके खाते से रुपए निकाल लेने वाले गिरोह का मैनपुरी पुलिस और साइबर सेल ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस द्वारा डाली दविश के दौरान तीन ठग पकड़े गए हैं। दो भागने में सफल रहे हैं। पकड़े गए ठगो के कब्जे से 2 मोबाइल व 1 कम्प्यूटर और 9 सिमें व ठगी की गई 41,100 रुपये नकद बरामद हुए हैं। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

पुुुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने प्रेसवार्ता में बताया कि उनके सामने उपस्थित होकर करहल निवासी अलकेश कुमार ने कहा था कि उनसे प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर मोबाइल पर ओटीपी भेजकर 35,500 रुपए की ठगी की गई थी। जिसके संबंध में थाना करहल पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

मोबाइल पर ओटीपी भेजकर करते थे फ्रॉड

जिसके बाद मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी अभय नरायन राय के नेतृत्व में साइबर सेल, करहल पुलिस की टीमों का गठन किया। टीम की जांच में पाया गया मोबाइल पर ओटीपी भेजकर फ्रॉड करके समथर झांसी के एक बैंक शाखा के बैंक खाते में रुपया गया। इसके कानपुुुर में एटीएम से रुपए निकाले जा रहे है। साइबर सेल ने जांच में पाया कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र में एक फ्रॉड गैंग सक्रिय है। जो पीड़ितो से प्रधानमंत्री आवास/बम्पर लाटरी लगने का झांसा देकर मोबाइल पर ओटीपी भेजकर बैंक खाते से धनराशि निकाल लेता है।

पुलिस ने दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया

शनिवार को साइवर सेल प्रभारी विक्रम सिंह और करहल थाना इंस्पेक्टर शिव कुमार चौहान, उपनिरीक्षक विकास भारती ने पुलिसबल के साथ दविश देकर सरगना सहित दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों पूछतांछ में अपने नाम विजय सिंह पुत्र धर्मपाल, मलखान सिंह पुत्र जगमोहन, वीरेन्द्र पुत्र धर्मपाल निवासी अहमदपुर नदिया बंजारन पूरवा थाना ककवन कानपुर बताया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो एन्ड्राइड मोवाइल, एक कम्प्यूटर, नौ सिमें, ठगी किए गए 41,100 रुपए बरामद किए है। पुलिस की दविश के दौरान दो अभियुक्त गुड्डू और बबलू भागने में सफल हो गए हैं।

फोटोज (सोशल मीडिया)

जामतारा वेव सीरिज देखकर सीखा फ्राड करना

पकड़े ठगो ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जामतारा वेव सीरिज देखकर फ्राड करना सीखा था। जो फर्जी आईडी से सिमें खरीदकर गांव के पास बने मंदिर पर बैठकर अपने काम को अंजाम देते थे और गरीबों के बैंक खाता किराए पर लेकर फ्रॉड करके मंगाई गई धनराशि जमा कराते थे।

डेढ़ वर्षो से कर रहे थे अपराध

पकड़े गए ठगो के अनुसार वह लगभग डेढ साल से ठगी का काम कर रहे हैं। ठगी करके उन्होंने बुलैरो, ट्रैक्टर सहित अन्य करोड़ो रुपए की संपत्ति अर्जित कर ली है।

ठगी की गई धनराशि वापसी के प्रयास

एसपी ने बताया कि ठगो के द्वारा लोगों के खातो से ठगी की गई धनराशि को वापस भिजवाने के प्रयास किए जा रहे है। कई खाता धारको की रकम वापसी कराई जा चुकी है। एसपी ने पुलिस टीम को 20,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

रिपोर्ट : प्रवीण पाण्डेय

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shraddha

Shraddha

Next Story