×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मैनपुरी एसडीएम ने हाथ में उठाया फावड़ा, नदी की खुदाई कर किया श्रमदान

उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने ग्रामीणों समझाकर आव गंगा नदी का विवाद समाप्त कर नदी के खुदाई के कार्य प्रारंभ कर दिया है।

Praveen Pandey
Reporter Praveen PandeyPublished By Chitra Singh
Published on: 23 May 2021 9:55 PM IST
River digging
X

एसडीएम रतन वर्मा

करहल/मैनपुरी: आव गंगा नदी के खुदाई के कार्य में काश्तकारों द्वारा अड़चन पैदा की जा रही थी। उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने मौके पर पहुंच कर नदी की पैमाइश करवा कर व ग्रामीणों समझाकर विवाद समाप्त कर नदी के खुदाई के कार्य को प्रारंभ करवाया है। इस दौरान उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने खुद फावड़ा चलाकर नदी की खुदाई का कार्य कर श्रमदान किया।

उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने बताया कि ग्राम अमामई तथा बूरामई की सरहद पर बहने वाली आव गंगा नदी की खुदाई में काश्तकार अड़चन पैदा कर रहे थे। इसके अलावा आव गंगा नदी की खुदाई में रोक लगा रखी थी। सूचना मिलने पर लेखपाल कानूनगो के साथ मौके पर पहुंचकर नदी की पैमाइश कराई गई तथा मनरेगा के मजदूरों के द्वारा आव गंगा नदी की खुदाई प्रारंभ करवा दी गई। उपस्थित ग्रामीणों को समझाया गया कि नदी के आने से यहां जलस्तर बढ़ जाएगा। आप की खेती में अच्छी फसलें होंगी तथा यहां पर हरियाली छा जाएगी। उपजिलाधिकारी द्वारा समझाये जाने के बाद लोगों ने नदी की खुदाई में सहयोग का वादा किया।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story