×

Mainpuri News: उधारी के रुपए मांगने पर दबंगों ने दलित को पीटा, अस्पताल में भर्ती

Mainpuri News: मैनपुरी में दबंगों ने उधारी के रुपए मांगने पर एक दलित की पिटाई कर दी। इस घटना में दलित घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा।

Ashraf Ansari
Published on: 13 March 2025 5:02 PM IST
Dabangg beaten admitted to hospital by oppressors
X

उधारी के रुपए मांगने पर दबंगों ने दलित को पीटा, अस्पताल में भर्ती (Photo- Social Media)

Mainpuri News: मैनपुरी में एक दलित युवक को उधारी के रुपए मांगने महंगे पड़ गए। यहां दबंगों ने युवक को रुपए तो नहीं दिए लेकिन उसके साथ मारपीट जरूर कर दी। बताते चलें कि मामला बरनाहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलमपुर देहा गांव का है। यहां पर रहने वाले विक्रम सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा कुछ लोगों को रुपए दिए गए थे। उन्होंने कहा था कि हम आपके घर पर आकर रुपए दे देंगे लेकिन रुपए नहीं दिए। उनके घर पर हम रुपए मांगने गए तो उन्होंने रुपए तो नहीं दिए बल्कि हमारे साथ मारपीट कर दी। जैसे तैसे हम अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहे।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया

पीड़ित विक्रम सिंह ने बताया कि उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला किया गया था और उसे जान से मारने की पूरी कोशिश की गई। वहीं पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक युवक के द्वारा थाने में शिकायत की गई थी जिसके बाद हमारी पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जो भी इस घटना में शामिल होंगे उनको गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस घटना से पीड़ित काफी डरा और सहमा हुआ है उसका कहना है कि उसके ऊपर आगे हमला किया जा सकता है हम मांग करते हैं की मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story