×

Mainpuri News: युवती से छेड़छाड़ का किया विरोध तो दबंगों ने कर दी पिटाई, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

Mainpuri News: परिवार के लोगों को छेड़छाड़ का विरोध का नाम महंगा पड़ गया। दबंगों ने एक परिवार के साथ मारपीट की और फरार हो गए। वहीं पीड़ित ने थाने में पहुंचकर दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Ashraf Ansari
Published on: 9 Jan 2025 4:04 PM IST
Relatives protested molestation of girl, while bullies beat her
X

परिजनों ने युवती के साथ छेड़छाड़ का किया विरोध, तो दबंगों ने कर दी पिटाई- (Photo- Social Media)

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में छेड़छाड़ का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। छेड़छाड़ करने वाले युवक ने परिवार के साथ मिलकर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की। बताते चलें कि मामला दन्नाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का है। यहां एक युवती अपने परिवार के साथ थाने में पहुंची जहां युवती ने बताया कि 8 जनवरी को खेत की तरफ जा रही थी तभी आरोपी जितेंद्र मौके पर पहुंच गया और मुझे दबोच लिया। जब शोर शराबा मचाया गया तो आरोपी वहां से भाग निकला और जान से मारने की धमकी दी। वहीं जब लड़की के परिवार के लोग आरोपी के घर पर पहुंचे और परिवार के लोगों से शिकायत की तो आरोपी के परिवार के लोगों ने लड़की के परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गए।

पीड़ित परिवार ने कार्रवाई की मांग की

आरोपी के परिवार के द्वारा मारपीट किए जाने के बाद पीड़ित परिवार नजदीकी थाने में पहुंच गया। जहां पर उन्होंने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और कहा कि आरोपी लगातार हम लोगों को धमकी दे रहा है, हम चाहते हैं कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

वहीं धन्नाहार थाना प्रभारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। घायलों का मेडिकल प्रशिक्षण कराया गया है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story